Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक चौंका देने वाली वीडियो सामने आया है. जहां एक शनिवार देर रात सरकंडा पुल पर एक लड़की खड़ी होकर नदी को निहार रही थी. लड़की को ऐसी हरकत करते देख हर दंग रह गया था. आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
आसपास मौजूद लोगों को लगा कि लड़की नदी में कूद जाएगी. मौके पर मौजूद राहगीरों की सूझबूझ से उसकी जान बच गई. लड़की तखतपुर इलाके की रहने वाली बताई जा रही है. वह काफी देर तक पुल पर खड़ी होकर नीचे बहती नदी को निहार रही थी.
बिलासपुर ब्रेकिंग: अरपा नदी में कूदने वाली थी युवती, समय पर पहुँची पुलिस ने बचाई जान...#Bilaspur #BreakingNews #ArpaNadi #PoliceRescue #ChhattisgarhNews #SuicideAttempt #IAN24 pic.twitter.com/pRXrejv4rN
— IAN24 (@ian24news) August 24, 2025Also Read
- AUS vs SA: कैमरून ग्रीन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मचाया गदर, शतक जड़ तोड़ा ग्लेन मैक्सवेल का बड़ा रिकॉर्ड
- हरियाणा के प्राइवेट अस्पतालों ने 'आयुष्मान योजना' के तहत इलाज किया बंद, कल IMA संग 650 हॉस्पिटल करेंगे विरोध प्रदर्शन
- Kajol Bodycon Dress: कौन सी ड्रेस पहनने पर जमकर ट्रोल हुईं काजोल, वीडियो देख भड़की किस एक्ट्रेस ने लगाई पपराजी की क्लास
इसी बीच आस-पास के लोगों ने उसकी हालत देखी और उससे बातचीत की और धीरे-धीरे उसके पास पहुंचकर उसे पकड़ लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है. सूचना मिलने पर सरकंडा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लड़की को थाने ले गई. पूछताछ के दौरान वह कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं थी.
प्रथम दृष्टया लड़की मानसिक रूप से विक्षिप्त लग रही है. पुलिस ने बताया कि उसकी काउंसलिंग की गई है और उसे सुरक्षा के लिए सखी केंद्र भेजा गया है. इसके अलावा, परिवार वालों को बुलाकर उनकी काउंसलिंग की जाएगी और उचित देखभाल के बाद लड़की को उनके हवाले कर दिया जाएगा. सड़क उपयोगकर्ताओं की समय पर सूझबूझ के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई