Kajol Bodycon Dress: बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल हाल ही में बॉडीकॉन ड्रेस पहनकर बाहर निकलीं, लेकिन उनका यह फैशन स्टेटमेंट कुछ लोगों को नागवार गुजर गया है. वायरल हुए वीडियो और उनके लुक पर की गई टिप्पणियों ने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया है. इस दौरान एक्ट्रेस मिनी माथुर ने पपराजी की इस दखलअंदाजी भरी कवरेज की जमकर निंदा की और काजोल के सम्मान की रक्षा की है.
काजोल का वीडियो एक पपराजी पेज इंस्टाग्राम पर साझा किया गया है, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के फैशन ऑप्शन पर कमेंट किए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स ने भी वीडियो पर अपने विचार व्यक्त किए. एक यूजर ने लिखा, 'वह इस पोशाक और हील्स में साफ तौर पर असहज लग रही हैं.' दूसरे ने कहा, 'वह बहुत अच्छी लग रही हैं, लेकिन ड्रेस बहुत टाइट है और वह इन जूतों में चल नहीं सकतीं... स्टाइलिस्ट को हटा दो.'
एक्ट्रेस के इस वायरल वीडियो पर कुछ लोगों ने उम्र और फैशन को लेकर कठोर टिप्पणी की. एक यूजर ने लिखा, 'आजकल स्टाइलिश और खूबसूरत कपड़े पहनने के लिए बहुत सारे ऑप्शन हैं, समस्या यह है कि अधेड़ उम्र की महिलाएं वही कपड़े पहनना चाहती हैं जो उन्होंने अपने बीसवें दशक में पहने थे. शान से बूढ़ी हो जाओ.'
Also Read
- Telangana Teacher Incident: आपसी रंजिश की वजह से शिक्षक ने पीने के पानी में मिलाया कीटनाशक, 11 छात्र हुए बीमार, ऐसे हुआ खुलासा
- टीम इंडिया की दीवार, जिसने एडिलेड में खेली यादगार पारी, तरस गए थे कंगारु गेंजबाज
- Ranbir Kapoor New Look: रणबीर कपूर का नया लुक हुआ वायरल! ‘लव एंड वॉर’ के सेट से फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज
टीवी होस्ट और एक्ट्रेस मिनी माथुर ने काजोल पर ज़ूम इन करने वाले पपराजी को जमकर फटकार लगाई है. मिनी ने लिखा, 'तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई उसके शरीर पर ज़ूम इन करने की???? वह तुम लोगों की शाश्वत जवानी की क़र्ज़दार नहीं है. तुम्हें यह तय करने का अधिकार नहीं है कि उसे कैसा दिखना चाहिए.'
काजोल के लिए फैंस भी सामने आए और उनकी तारीफ की. एक यूज़र ने लिखा, 'वह 50 साल की हैं और दो बच्चों वाली एक स्वस्थ और सक्रिय महिला हैं. दुर्भाग्य से उनकी पसंद उनके लुक के लिए उपयुक्त नहीं हो सकती है, लेकिन अगर आप उनके पेट से हटकर देखें तो वह बहुत खूबसूरत लगती हैं क्योंकि पुरुषों का पेट कभी कोई समस्या नहीं होता, भले ही उनके शरीर में कोई बदलाव न आए... लेकिन महिलाओं के मानक अलग होते हैं.' किसी ने लिखा, 'बस करो! महिलाओं का शरीर लोगों द्वारा पोस्ट करने और जज करने के लिए नहीं है.'