menu-icon
India Daily

‘मैं दूसरा लालू यादव हूं…’ तेज प्रताप ने पार्टी से निकाले जाने के बाद दिया बड़ा बयान

Tej Pratap On Lalu Yadav: तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित करने के बाद एक बार फिर से सियासी हलचल मच गई है. उन्होंने खुद को अपने पिता लालू प्रसाद यादव का असली उत्तराधिकारी बताया है.

Shilpa Shrivastava
‘मैं दूसरा लालू यादव हूं…’ तेज प्रताप ने पार्टी से निकाले जाने के बाद दिया बड़ा बयान

Tej Pratap On Lalu Yadav: तेज प्रताप यादव को राष्ट्रीय जनता दल से निष्कासित करने के बाद एक बार फिर से सियासी हलचल मच गई है. उन्होंने खुद को अपने पिता लालू प्रसाद यादव का असली उत्तराधिकारी बताया है. तेज प्रताप ने कहा है कि जिस तरह से वो बोलते हैं या फिर जो उनकी भाषा शैली है, लोग उन्हें दूसरे लालू यादव की तरह देखते हैं. उन्होंने दावा किया कि इस वजह से उन्हें जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है.

तेज प्रताप यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, "लोग मुझे टारगेट कर रहे हैं क्योंकि वो जानते हैं कि यही है दूसरा लालू यादव. मेरी आवाज, मेरी बोली, मेरा अंदाज, सब मेरे पिता जैसा है." साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने योग्य हैं और उनके साथ पूरा समर्थन है. साथ ही कहा कि तेज प्रताप ने यह भी साफ किया है कि वो खुद को किंगमेकर मानते हैं. 

पार्टी से निष्कासन को बताया साजिश: 

आरजेडी से निष्कासन पर तेज प्रताप ने कहा कि पार्टी में सिर्फ उन्हें ही क्यों टारगेट किया गया? पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले और भी लोग हैं, लेकिन कार्रवाई सिर्फ उनके खिलाफ ही हुई. हालांकि, उन्होंने अपने पिता, मां या तेजस्वी पर कोई सीधा आरोप नहीं लगाया.

अनुष्का यादव के साथ रिश्ते को लेकर विवाद: 

बता दें कि कुछ ही समय पहले तेज प्रताप यादव का नाम अनुष्का यादव नाम की लड़की से जोड़ा गया था. इन दोनों की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इसके बाद तेज प्रताप ने पोस्ट को डिलीट करते हुए कहा कि उनका अकाउंट हैक हो गया था. इस पोस्ट के अगल हे दिन उन्हें 6 साल के लिए लालू यादव ने निष्कासित कर दिया. 

तेज प्रताप ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर हुई बातचीत को लेकर कहा कि उनसे उनके पारिवारिक और निजी संबंध हैं. राजनीति में अपनों से मदद मिलती है और यही स्वाभाविक है.