Patna News: भारत में आए दिन रेप की घटना सामने आती रहती है और अब एक मामला बिहार की राजधानी पटना से भी आया है. पटना में एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है. इस घटना में शामिल चारों नाबालिग लड़कों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
बता दें कि इंस्टाग्राम पर एक लड़की दोस्त बनी थी और इसके बाद से वे लगातार बातें करने लगी. धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ती गई लेकिन अंत में चार लड़कों ने उसके साथ रेप किया और पुलिस ने इस पर कार्रवाई की है.
पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए चारों लड़के 8वीं और 10वीं कक्षा के छात्र हैं. शुरुआती पूछताछ में पता चला कि पीड़िता लड़की की दोस्ती पहले इनमें से एक लड़के से इंस्टाग्राम पर हुई थी. धीरे-धीरे, वह समूह के अन्य तीन लड़कों से भी जुड़ गई और उनसे करीब हो गई.
लगभग एक महीने पहले, लड़की आरोपियों में से एक के घर भी गई थी, जहां उनके बीच कुछ अंतरंग पल बीते थे. इसके बाद, लड़की समूह के बाकी तीन लड़कों के साथ एक होटल में भी गई, जहां उन्होंने उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद ये मामला पुलिस तक पहुंच गया और सभी को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है. लड़की ने लड़कों के ऊपर उसके साथ जबरदस्ती करने का आरोप लगाया है.
घटना के बाद लड़की ने अपने परिवार को इस बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस पूछताछ के दौरान, लड़की ने बताया कि उसे तीनों लड़कों ने कोतवाली इलाके के एक होटल में बुलाया था और वहीं उसके साथ दुष्कर्म किया गया. पुलिस इस मामले में गहन जांच कर रही है और चारों लड़कों से पूछताछ जारी है.