menu-icon
India Daily

Bihar Chunav 2025: बिहार से बड़े संकेत! क्या समाजवादी पार्टी में शामिल होने वाले हैं तेज प्रताप यादव?

25 मई 2025 को RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. इसके बाद तेज प्रताप ने नई राजनीतिक राह तलाशने के संकेत दिए. 25 जून 2025 को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनकी वीडियो कॉल ने इन अटकलों को और हवा दी.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Bihar Chunav 2025
Courtesy: social media

Bihar Chunav 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं और इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नेता तेज प्रताप यादव के अगले कदम को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. हाल ही में खबरें सामने आई हैं कि तेज प्रताप समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इस संभावना ने बिहार की सियासत में हलचल मचा दी है.

क्या सपा में शामिल होने वाले हैं तेज प्रताप यादव?

25 मई 2025 को RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया था. इसके बाद तेज प्रताप ने नई राजनीतिक राह तलाशने के संकेत दिए. 25 जून 2025 को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ उनकी वीडियो कॉल ने इन अटकलों को और हवा दी. इस बातचीत में अखिलेश ने तेज प्रताप से उनके चुनावी प्लान और संभावित सीट के बारे में पूछा, जिसके बाद तेज प्रताप ने कहा कि अखिलेश उनके दिल के करीब हैं.

ट्वीट कर कहा- वह अपनी लड़ाई में अकेले नहीं

तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर भी सक्रियता बढ़ा दी है. उन्होंने हाल ही में ट्वीट कर कहा कि वह अपनी लड़ाई में अकेले नहीं हैं और जनता का प्यार उनकी ताकत है. उनके समर्थकों के साथ लगातार बैठकें और नई रणनीति पर चर्चा से साफ है कि वह बिहार चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाने की तैयारी में हैं.

हालांकि तेज प्रताप ने अभी तक समाजवादी पार्टी में शामिल होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन अखिलेश यादव का समर्थन उनके लिए भावनात्मक और राजनीतिक तौर पर बड़ा सहारा माना जा रहा है. कुछ राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि तेज प्रताप और समाजवादी पार्टी के बीच गठजोड़ बिहार चुनाव में नया समीकरण बना सकता है. बिहार की सियासत में तेज प्रताप का अगला कदम क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा. क्या वह समाजवादी पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ेंगे या कोई नया रास्ता चुनेंगे? फिलहाल उनकी सक्रियता और अखिलेश से नजदीकी बिहार के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बनी हुई है.