menu-icon
India Daily

तेज प्रताप यादव लगाएंगे जनता दरबार, बिहार चुनाव से पहले जनता से जुड़ने की पहल

तेज प्रताप ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें वह जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याएं सुनते नजर आए. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, बैठकों का दौर जारी है, जनता का प्यार अगर साथ है तो हर हालात और कठिनाइयों का सामना पूरी हिम्मत से करने की एक अलग शक्ति मिलती.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Tej Pratap Yadav
Courtesy: Social Media

बिहार के हसनपुर विधानसभा सीट से विधायक और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेज प्रताप यादव ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की है. उन्होंने अपने आवास पर 30 जून से हर सोमवार को शाम 6 बजे से रात 8 बजे तक जनता दरबार आयोजित करने का ऐलान किया है. इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले इस कदम को राजनीतिक और सामाजिक रूप से बेहद अहम माना जा रहा है. 

तेज प्रताप ने हाल ही में अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की थीं, जिनमें वह जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याएँ सुनते नजर आए. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, बैठकों का दौर जारी है, जनता का प्यार अगर साथ है तो हर हालात और कठिनाइयों का सामना पूरी हिम्मत से करने की एक अलग शक्ति मिलती. 

जनता दरबार का ऐलान

तेज प्रताप ने अपने ताजा एक्स पोस्ट में लिखा, जनता का दरबार, जनसमस्याओं का सीधा समाधान, आपके बीच, आपकी आवाज़ बनने के लिए तत्पर, आइए साथ मिलकर रचें बिहार का नया अध्याय, सदैव आपके साथ, सदैव बिहार के साथ." उन्होंने यह भी बताया कि 30 जून से उनके पटना स्थित आवास (26 एम स्ट्रैंड रोड) पर हर सोमवार को जनता दरबार लगेगा, जिसमें लोग अपनी समस्याएँ लेकर आ सकते हैं. 
 
बिहार चुनाव के संदर्भ में महत्व

बिहार में 2025 के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, और ऐसे में तेज प्रताप का जनता दरबार का ऐलान एक रणनीतिक कदम माना जा रहा है. यह न केवल उनकी जनता के बीच पहुंच को मजबूत करेगा, बल्कि RJD के लिए भी मतदाताओं के बीच सकारात्मक संदेश देने का काम करेगा. तेज प्रताप पहले भी अपने अनोखे अंदाज और जनता से सीधे संवाद के लिए चर्चा में रहे हैं. उनके इस कदम से पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भी उत्साह देखा जा रहा है.