Bihar news: बिहार के वैशाली जिले में पुलिस की टीम पर हमला हुआ है. राजापाकर थाना क्षेत्र के चौसीमा कल्याणपुर गांव में शुक्रवार की रात एक मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. महज 40 रुपये की आइसक्रीम को लेकर शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि ग्रामीणों ने पुलिस पर ही लाठी-डंडों और तलवारों से हमला कर दिया. इस घटना में महुआ थानाध्यक्ष राजेश रंजन, राजापाकर थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार सहित करीब आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. हमलावरों ने एक दरोगा की पिस्तौल और राइफल भी छीन ली.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात चौसीमा कल्याणपुर गांव में 40 रुपये की आइसक्रीम को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद शुरू हुआ. मामला बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने डायल 112 पर सूचना दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम के साथ-साथ महुआ और राजापाकर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की, लेकिन स्थिति नियंत्रित होने के बजाय और बिगड़ गई. गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर लाठी-डंडों और तलवारों से हमला बोल दिया. इस हमले में कई पुलिसकर्मियों को गंभीर चोटें आईं.
पुलिस हथियार छीने, वाहन क्षतिग्रस्त
हमलावरों ने न केवल पुलिसकर्मियों पर हमला किया, बल्कि एक दरोगा की सर्विस पिस्तौल और राइफल भी छीन ली. इसके अलावा, पुलिस के वाहन को भी तोड़-फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया. स्थिति को बिगड़ता देख आसपास के थानों से अतिरिक्त पुलिस बल को रात में ही गांव बुलाया गया. स्थानीय जनप्रतिनिधियों के दबाव के बाद हमलावरों ने छीने गए हथियार पुलिस को लौटा दिए.
घटना की सूचना मिलते ही रात करीब दो बजे वैशाली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ललित मोहन शर्मा और उप पुलिस अधीक्षक (एसडीपीओ) संजीव कुमार अन्य थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश की. इस दौरान तीन उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है, और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. इस घटना के बाद चौसीमा कल्याणपुर गांव में तनाव का माहौल है. पुलिस ने गांव में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है ताकि स्थिति और न बिगड़े. घायल पुलिसकर्मियों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.