menu-icon
India Daily

Festival Special Trains: छठ-दिवाली में सफर होगा आसान! रेलवे चलाएगी पूजा स्पेशल ट्रेनें, यात्रियों को मिलेगा 40,700 अतिरिक्त बर्थ का तोहफा

Festival Special Trains: पूर्वी रेलवे के मुताबिक, इन ट्रेनों के संचालन से लगभग 40,700 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगे. इससे प्रवासी यात्रियों को आसानी से सीट मिल सकेगी.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
 Diwali Special Trains
Courtesy: Pinterest

Festival Special Trains: बिहार और पूर्वी भारत के यात्रियों के लिए इस बार छठ और दिवाली का त्योहार घर लौटने का सफर आसान बनाने वाला है. त्योहारों के दौरान ट्रेनों में भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वी रेलवे ने 1 दर्जन से अधिक पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों की शुरुआत सितंबर के आखिरी हफ्ते से होगी और नवंबर के अंत तक यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा दी जाएगी.

रेलवे का यह कदम प्रवासी यात्रियों के लिए राहत की बड़ी खबर है. विशेष ट्रेनों के जरिए लगभग 40,700 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध कराई जाएंगी. इसमें कोलकाता, लखनऊ, मालदा टाउन और आनंद विहार जैसे प्रमुख मार्ग शामिल हैं. इन ट्रेनों से त्योहार के समय बिहार लौटना और वापस जाना कहीं ज्यादा आसान हो जाएगा.

त्योहारों में रेलवे की सौगात

छठ और दिवाली जैसे अवसरों पर बिहार लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पूर्वी रेलवे ने पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है. इन ट्रेनों से यात्रियों को आसानी से टिकट मिल सकेगा और भीड़ भी नियंत्रित होगी.

मालदा टाउन – आनंद विहार स्पेशल

03435 मालदा टाउन – आनंद विहार स्पेशल 29 सितंबर से 24 नवंबर तक हर सोमवार को चलेगी. वापसी की ट्रेन 03436 आनंद विहार – मालदा टाउन हर मंगलवार को मिलेगी. ये ट्रेन 22 स्टेशनों पर रुकेगी और यात्रियों को एसी, स्लीपर और जनरल क्लास की सुविधा मिलेगी.

कोलकाता – लखनऊ पूजा स्पेशल

03107 कोलकाता – लखनऊ स्पेशल 02 अक्टूबर से 06 नवंबर तक गुरुवार को चलेगी. वहीं 03108 लखनऊ – कोलकाता 04 अक्टूबर से 08 नवंबर तक शनिवार को चलेगी. यह ट्रेन दोनों शहरों के बीच त्योहार के दौरान यात्रियों की भारी मांग को पूरा करेगी.

अतिरिक्त बर्थ का फायदा

पूर्वी रेलवे के मुताबिक, इन ट्रेनों के संचालन से लगभग 40,700 अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध होंगे. इससे प्रवासी यात्रियों को आसानी से सीट मिल सकेगी.

बिहारियों के लिए राहत

छठ महापर्व के दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी बिहारी घर लौटते हैं. ऐसे में रेलवे की इस पहल से त्योहार के दिनों में यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी.

दिवाली और छठ पर खास व्यवस्था

रेलवे हर साल छठ और दिवाली के मौके पर अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन करती है. इस बार भी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए यात्रा को सुगम बनाने के लिए यह कदम उठाया गया है.

टिकट बुकिंग में तेजी

पूजा स्पेशल ट्रेनों की घोषणा के बाद टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. यात्री IRCTC वेबसाइट और रेलवे स्टेशन काउंटरों से टिकट खरीद सकते हैं.

भीड़भाड़ से मिलेगी निजात

त्योहारों पर नियमित ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है. पूजा स्पेशल ट्रेनें चलने से यात्रियों को कम भीड़ और आरामदायक सफर का लाभ मिलेगा. रेलवे ने बताया कि सभी पूजा स्पेशल ट्रेनों में सुरक्षा और यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा.