Kerala Congress post controversy: कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट ने देशभर में हंगामा मचा दिया है. इस पोस्ट में केंद्र सरकार के जीएसटी सुधारों पर टिप्पणी की गई थी, जो अब डिलीट हो चुकी है. पोस्ट में लिखा गया था, "बीड़ी और बिहार दोनों बी से शुरू होते हैं" और "इन्हें अब पाप नहीं माना जा सकता", जो जीएसटी में तंबाकू उत्पादों पर टैक्स में की गई कटौती का जिक्र कर रही थी. इस बयान ने न केवल राजनीतिक बल्कि सामाजिक स्तर पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं उकसाई हैं, खासकर बिहार में, जहां इसे अपमानजनक माना गया है.
केंद्र सरकार ने हाल ही में तंबाकू उत्पादों पर जीएसटी दरों में कटौती की थी, जिसे लेकर पहले से ही बहस छिड़ी हुई थी. कुछ विशेषज्ञ इसे आर्थिक सुधार का हिस्सा मानते हैं, जो छोटे व्यापारियों और उद्योगों को राहत दे सकता है. वहीं, कई सामाजिक संगठन और स्वास्थ्य विशेषज्ञ इस कदम को तंबाकू के उपयोग को बढ़ावा देने वाला मान रहे हैं. इस संवेदनशील मुद्दे पर कांग्रेस की केरल इकाई की पोस्ट ने आग में घी डालने का काम किया. पोस्ट में बिहार और बीड़ी को जोड़कर की गई टिप्पणी ने इसे और जटिल बना दिया.
#WATCH | Delhi: On the Kerala Congress's tweet (which now stands deleted), Union Minister Chirag Paswan says, "This is not just the thinking of Kerala Congress, it is the thinking of the Congress party. They have never left any stone unturned in defaming Biharis....The Congress's… pic.twitter.com/jd7rPEPaY3
— ANI (@ANI) September 5, 2025Also Read
चिराग पासवान ने साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस पोस्ट पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "यह सिर्फ़ केरल कांग्रेस की सोच नहीं है, यह कांग्रेस पार्टी की सोच है. उन्होंने बिहारियों को बदनाम करने में कभी कोई कसर नहीं छोड़ी....कांग्रेस की मानसिकता हमेशा से बिहारियों के ख़िलाफ़ रही है....कांग्रेस को जवाब देना होगा कि राजनीतिक फ़ायदे के लिए वे भाषा के मामले में कितना नीचे गिर सकते हैं." पासवान ने इस बयान को बिहार के लोगों के खिलाफ अपमानजनक करार देते हुए कांग्रेस से जवाबदेही की मांग की.
बिहार में बढ़ा आक्रोश
बिहार में इस पोस्ट को लेकर व्यापक नाराजगी देखी जा रही है. सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने इसे बिहार की अस्मिता पर हमला बताया है. कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली और कांग्रेस से माफी की मांग की. यह विवाद ऐसे समय में हुआ है, जब बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. विश्लेषकों का मानना है कि यह मुद्दा आगामी चुनावों में बिहार की राजनीति को प्रभावित कर सकता है.
कांग्रेस की सफाई और चुनौती
पोस्ट के हटाए जाने के बाद कांग्रेस की केरल इकाई ने इस मुद्दे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, पार्टी सूत्रों का कहना है कि यह पोस्ट केवल जीएसटी सुधारों पर व्यंग्य करने के लिए थी, और इसका उद्देश्य किसी समुदाय या राज्य को ठेस पहुंचाना नहीं था. फिर भी, बिहार में इस बयान को लेकर असंतोष बढ़ता जा रहा है, और यह देखना बाकी है कि कांग्रेस इस संकट को कैसे संभालती है.