Kerala Congress post controversy: बिहार विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में होना है. कुछ दिन पहले ही राहुल गांधी और तेजस्वी यादव ने वोटर अधिकार यात्रा निकाली. इस यात्रा को समर्थन भी मिला, लेकिन अंदरखाने की माने तो तेजस्वी यादव इस यात्रा से खुश नहीं हैं. जिस तरह से राहुल गांधी को इसे डॉमिनेट किया. राजद के कार्यकर्ताओं को पसंद नहीं आया. केरल कांग्रेस ने इन सब के आग में घी डालने का काम किया है.
कांग्रेस की केरल इकाई द्वारा सोशल मीडिया पर की गई एक पोस्ट ने देशभर में हंगामा मचा दिया है.इस पोस्ट में केंद्र सरकार के जीएसटी सुधारों पर टिप्पणी की गई थी, जो अब डिलीट हो चुकी है. पोस्ट में लिखा गया था, "बीड़ी और बिहार दोनों बी से शुरू होते हैं" और "इन्हें अब पाप नहीं माना जा सकता", जो जीएसटी में तंबाकू उत्पादों पर टैक्स में की गई कटौती का जिक्र कर रही थी.
#WATCH पटना, बिहार: RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "जब GST लागू किया जा रहा था तब यही लोग कहते थे कि उपभोक्ता राज्य होने के नाते बिहार को फायदा होगा। बदलाव पर भी कह रहे हैं कि फायदा होगा। ये लोग कन्फ्यूज हैं।"
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 5, 2025
केरल कांग्रेस के 'X' पद पर उन्होंने कहा, "ये जो भी है गलत ट्वीट था हम… pic.twitter.com/tl0SDSaM7x
तेजस्वी यादव ने बताया गलत
इस बयान से राजनीति गर्म् हो गई है. बिहार विपक्ष के नेताओं ने भी इस बयान से किनारा कर लिया है. तेजस्वी यादव ने इसके बारे में बात करते हुए इसे गलत ट्वीट बताया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि "जब GST लागू किया जा रहा था तब यही लोग कहते थे कि उपभोक्ता राज्य होने के नाते बिहार को फायदा होगा। बदलाव पर भी कह रहे हैं कि फायदा होगा। ये लोग कन्फ्यूज हैं। केरल कांग्रेस के 'X' पोस्ट पर उन्होंने कहा, "ये जो भी है गलत ट्वीट था हम इसका समर्थन नहीं करते हैं।"
बिहार में इस पोस्ट को लेकर व्यापक नाराजगी देखी जा रही है. सामाजिक और राजनीतिक संगठनों ने इसे बिहार की अस्मिता पर हमला बताया है. कई नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी भड़ास निकाली और कांग्रेस से माफी की मांग की. यह विवाद ऐसे समय में हुआ है, जब बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है. विश्लेषकों का मानना है कि यह मुद्दा आगामी चुनावों में बिहार की राजनीति को प्रभावित कर सकता है.