पटना: इस बार त्योहारों का मौसम खत्म होने के बाद भी हवाई यात्रा महंगी बनी हुई है. आम तौर पर दिवाली-छठ के बाद किराए कम हो जाते हैं लेकिन दिसंबर और जनवरी में शादी-ब्याह का सीजन और छुट्टियों की प्लानिंग ने हवाई टिकटों के दाम आसमान पर पहुंचा दिए हैं.
खासकर पटना से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों के लिए टिकट चार गुना तक महंगे हो गए हैं. इन रूट के लिए पहले टिकट 6000 तक मिलते थे लेकिन अब ये और महंगे होकर 72 हजार तक पहुंच गए हैं.
सामान्य दिनों में पटना से दिल्ली का हवाई टिकट 5,500 से 6,500 रुपये के बीच मिल जाता है, लेकिन अभी यह कीमत 20 हजार से लेकर 72 हजार रुपये तक पहुंच गई है.
4 दिसंबर 2025 को सबसे महंगा टिकट 72,285 रुपये तक दिख रहा है. 7 दिसंबर तक शादी की लगन चल रही है इसलिए अभी भी किराया 9,000 से 25,000 रुपये के बीच है. इसके बाद धीरे-धीरे कीमतें नीचे आने की उम्मीद है.
पटना से मुंबई और बेंगलुरु जाने वाले यात्रियों को भी झटका लग रहा है. इन दोनों रूट्स पर भी टिकट के दाम 4 से 5 गुना तक बढ़ गए हैं. जहां पहले 7-8 हजार रुपये में टिकट मिल जाता था. वहीं अब 25 हजार से 50 हजार तक देने पड़ रहे हैं. दोनों शहरों में दिसंबर में शादियों की संख्या बहुत ज्यादा है, जिससे सीटें तेजी से भर रही हैं.
ट्रैवल एजेंट बताते हैं कि इसके दो बड़े कारण हैं. दिसंबर में शादी-विवाह का पीक सीजन चल रहा है. लोग परिवार के साथ दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु जा रहे हैं. जनवरी में क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां हैं. लोग अभी से हिल स्टेशन और बीच डेस्टिनेशन की टिकट बुक करा रहे हैं.
लोग मनाली, शिमला, मसूरी, दार्जिलिंग, गैंगटोक, धर्मशाला जैसी जगहों के पैकेज बुक करा रहे हैं. गोवा, केरल, अंडमान, कच्छ का रण भी लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. पटना से कोच्चि (केरल) का किराया भी दोगुना से ज्यादा हो चुका है. 19 हजार से 50 हजार तक. देहरादून जाने का किराया भी बहुत बढ़ा हुआ है. वीकेंड पर तो कीमत और ज्यादा चढ़ जाती है.