पटना: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और एयर इंडिया के बीच हुए समझौते के तहत बिहार के लाखों विद्यार्थियों को बड़ा फायदा मिलेगा. बिहार के छात्रों के लिए एयर इंडिया ने एक खास और बड़ी पहल की है, जिससे राज्य के लाखों विद्यार्थियों को सीधा फायदा मिलेगा. एयर इंडिया ने घोषणा की है कि अब बिहार के जिन छात्रों का अपार कार्ड बन चुका है, उन्हें घरेलू उड़ानों पर कई तरह की छूट और सुविधाएं मिलेंगी. इस फैसले से लगभग 63 लाख छात्रों को लाभ मिलने वाला है.
सबसे बड़ी राहत यह है कि छात्रों को हर हवाई टिकट पर 10% की छूट मिलेगी. इसके साथ ही उन्हें 10 किलो अतिरिक्त सामान ले जाने की अनुमति भी दी जाएगी. यानी जहां पहले छात्र 15 किलो सामान ले जा सकते थे, अब वे 25 किलो बैगेज साथ ले जा सकेंगे. इतना ही नहीं, अगर किसी छात्र को अपनी यात्रा की तारीख बदलनी पड़े, तो वह एक बार मुफ्त में तारीख बदल सकता है, जिसके लिए उसे कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा.
यह पूरी सुविधा भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय और एयर इंडिया के बीच हुए समझौते के बाद लागू की गई है. शिक्षा मंत्रालय की इच्छा है कि ज्यादा से ज्यादा छात्रों के अपार कार्ड बनें, जिससे उनका शैक्षणिक रिकॉर्ड एक ही प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध रहे. इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया ने अपार कार्ड वालों के लिए यह विशेष ऑफर शुरू किया है.
एयर इंडिया की घोषणा के मुताबिक, जिन छात्रों का अपार कार्ड तैयार हो चुका है, उन्हें न केवल एक क्लिक पर अपने शैक्षणिक दस्तावेज मिलेंगे, बल्कि हवाई यात्रा भी कम खर्च में हो सकेगी. बिहार में लगभग 63 लाख छात्रों का अपार कार्ड बना दिया गया है और इन्हें डिजीलॉकर से जोड़ दिया गया है. छूट पाने के लिए छात्रों को एयर इंडिया की वेबसाइट पर टिकट बुकिंग करते समय अपना अपार नंबर डालकर उसे वेलिडेट करना होगा. इसके बाद घरेलू उड़ानों की बुकिंग पर 10 फीसदी तक छूट व अन्य लाभ मिल सकेंगे.
एयर इंडिया के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी निपुण अग्रवाल के अनुसार, कंपनी का उद्देश्य विद्यार्थियों की यात्रा को आसान, किफायती और अधिक सुविधाजनक बनाना है. उनका कहना है कि यह ऑफर छात्रों को नई जगहों को जानने, अलग-अलग संस्कृतियों को समझने और उनके अनुभवों को बढ़ाने में मदद करेगा.
आपको बता दें कि अपार कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी बेहद आसान है। यह कार्ड छात्र के स्कूल में ही बनाया जाता है. इसके लिए बच्चे का आधार कार्ड जरूरी है और माता-पिता की सहमति भी ली जाती है. स्कूल सभी दस्तावेजों की जांच करने के बाद अपार कार्ड बनाकर छात्र को सौंप देता है. इस कार्ड के कई लाभ हैं. जैसे- छात्रों को अलग-अलग दस्तावेज बार-बार ले जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी, फर्जी दस्तावेजों पर रोक लगेगी और प्रवेश या परीक्षा के समय सत्यापन भी सरल होगा.