menu-icon
India Daily

पटना में रहस्यमय मौत; खेत में चप्पल, कुएं में डेड बॉडी, लापता बैंक मैनेजर की लाश ने मचाई सनसनी, पुलिस जांच में स्कूटी भी बरामद

बेउर थाना क्षेत्र के जिस खेत में कुएं से लाश मिली, वहीं से उनकी स्कूटी और चप्पलें भी बरामद की गई हैं. यह इलाका सुनसान है, और रात के वक्त वहां जाना सवाल खड़े करता है. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या यह नशे की हालत में हुआ हादसा था, या फिर किसी साजिश के तहत हत्या कर लाश को कुएं में फेंका गया.

auth-image
Edited By: Reepu Kumari
Patna crime news
Courtesy: Pinterest

पटना में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है. ICICI लोम्बार्ड के मैनेजर अभिषेक वरुण, जो बीते कुछ दिनों से लापता थे, उनकी लाश बेउर थाना क्षेत्र के एक खेत में स्थित कुएं से बरामद हुई है.

अभिषेक के परिजनों ने उन्हें खोजने की हरसंभव कोशिश की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. अब जब उनकी स्कूटी और चप्पलें भी उसी खेत के पास से बरामद हुईं, तो ये साफ हो गया कि ये लाश किसी और की नहीं, बल्कि अभिषेक की ही है. मामला जितना साफ दिख रहा है, उससे कहीं ज्यादा उलझा हुआ नजर आ रहा है.

आखिरी बार सीसीटीवी में दिखे थे जिंदा

पुलिस को हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज में अभिषेक रात 10:48 बजे स्कूटी पर अकेले जाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में वह नशे में झूमते दिख रहे हैं. इससे पहले रविवार रात अभिषेक अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रामकृष्ण नगर में एक पार्टी में गए थे. वहां से पत्नी और बच्चे तो लौट आए, लेकिन अभिषेक वहीं रुक गए.

रात करीब 1 बजे उन्होंने पत्नी को कॉल कर कहा -'मेरा एक्सीडेंट हो गया है', इसके बाद उनका फोन स्विच ऑफ हो गया और वे लापता हो गए.

क्या ये हादसा था या कुछ और?

बेउर थाना क्षेत्र के जिस खेत में कुएं से लाश मिली, वहीं से उनकी स्कूटी और चप्पलें भी बरामद की गई हैं. यह इलाका सुनसान है, और रात के वक्त वहां जाना सवाल खड़े करता है. अब पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या यह नशे की हालत में हुआ हादसा था, या फिर किसी साजिश के तहत हत्या कर लाश को कुएं में फेंका गया. फिलहाल पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और फोन कॉल डिटेल्स से आगे की जानकारी मिलने की उम्मीद है.

'एक कॉल के बाद सब खत्म हो गया' - पत्नी

अभिषेक के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पत्नी का कहना है, 'उन्होंने सिर्फ कहा एक्सीडेंट हुआ है, फिर कुछ नहीं बताया. न लोकेशन, न कुछ और.' स्थानीय लोग और रिश्तेदार पुलिस से गहराई से जांच की मांग कर रहे हैं, ताकि सच सामने आ सके.