menu-icon
India Daily
share--v1

बिहार में कम हुआ वोटिंग परसेंटेज तो टेंशन में आ गए नीतीश कुमार, अब नेताओं को दिया यह काम

Lok Sabha Election 2024: बिहार में कम हो रही वोटिंग से सीएम नीतीश कुमार चिंतित हैं. उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से मतदताओं को पोलिंग बूथ तक लाने की अपील की है.

auth-image
India Daily Live
Nitish kumar

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में दो चरण की वोटिंग हो गई है और दोनों फेज में वोटर घर से नहीं निकले. 2019 के मुकाबले इसबार वोटिंग परसेंटेंज गिरे हैं. लोगों के अंदर चुनाव का उत्साह नहीं दिख रहा. इसकी की चिंता पक्ष और विपक्ष दोनों को है. बिहार में कम मतदान होने से नीतीश कुमार चिंतित हैं. नीतीश कुमार ने जेडीयू के कार्यकर्ताओं को टास्क देते हुए वोटिंग परसेंटेज बढ़ाने को कहा है. उन्होंने कहा कि लोगों को पोलिंग बूथ तक लाएं और वोट दिलवाएं. 

नीतीश कुमार ने पटना में पार्टी के कार्यकर्ताओं से बात की. बैठके के बाद विजय चौधरी ने कहा कि आगे होने वाले चुनाव से पहले मुख्यमंत्री ने लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से बात की. उन्होंने कुछ सुझाव दिए हैं. कार्यकर्ताओं को सुझाव दिया है कि वे जनता के बीच जाए और सरकार की उपलब्धियों को उनके बीच रखें. कार्यकर्ताओं ने बताया कि दोनों चरण में एनडीए के पक्ष में लोगों का रुझान देखने को मिला है.

वोटिंग कम होने को लेकर विजय चौधरी ने कहा कि हमने इसे संज्ञान में लिया है. सीएम ने खुद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि लोगों को मतदान केंद्र पर लाएं. उन्होंने कहा कि गर्मी एक कारण हो सकता है कि लोग वोट देने नहीं निकल रहे हैं. 

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए शुक्रवार को वोटिंग हई. इस चरण में 5 लोकसभा क्षेत्र किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान हुए. बिहार में कुल 58.58 प्रतिशत वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा कटिहार में 64.60 फीसदी वोट पड़े हैं. वहीं, सबसे कम भागलपुर में 51 प्रतिशत मतदान हुआ है. पहले चरण में 48.23 प्रतिशत ही मतदान हुआ था.