बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है, शक्ति कपूर इन्हीं में से एक हैं जो कि अपनी कॉमेडी सीन के लिए जाने जाते हैं. शक्ति कपूर ने द जर्नी ऑफ कर्मा नाम की फिल्म में पूनम पांडे संग बोल्ड सीन दिए थे. आपको बता दें कि शक्ति इस दौरान 65 और पूनम 27 साल की थीं.
द डर्टी पिक्चर तो आपने देखी होगी. इस फिल्म ने विद्या बालन को रातों रात स्टार बना दिया था. इस फिल्म में विद्या और नसीरुद्दीन शाह के बोल्ड सीन ने काफी तहलका मचाया था. दोनों के इस सीन को काफी पसंद किया गया था. इस दौरान विद्या 29 साल की और नसीरुद्दीन 67 साल के थे.
ओम पुरी और मल्लिका शेरावत की जोड़ी बड़े पर्दे पर देख हर कोई हैरान था. दोनों ने डर्टी पॉलिटिक्स में एक से बढ़कर एक सीन दिए. इस दौरान जहां मल्लिका की उम्र 38 वहीं ओम पुरी 68 साल के थे.
अमिताभ बच्चन और जिया खान दोनों निशब्द में साथ दिखाई दिए थे. उस दौरान अमिताभ की उम्र 64 साल और जिया की 19 साल थी जब दोनों ने इस फिल्म में रोमांस किया था. फिल्म को देखकर लोगों ने बिग बी को ट्रोल किया था कि एक्टर अपनी बेटी की उम्र की लड़की के साथ रोमांस कर रहे हैं.
अपने जमाने के बॉलीवुड सुपरस्टार राजेश खन्ना ने 66 की उम्र में रोमांस किया था. इस दौरान इनके साथ लैला खान दिखाई दी थी जिनकी उम्र महज 28 साल थी. फिल्म वफा में दोनों ने रोमांस किया था जो कि साल 2008 में आई थी.