Patna Hotel Fire: पटना के एक होटल में भीषण आग लगी है. पटना जंक्शन से कुछ दूर पाल होटल में गुरुवार को अचानक आग लग गई. इस हादसे में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है. मरने वाले में 3 महिला और 3 पुरुष हैं. हादसे में 20 से ज्यादा घायल हुए हैं. सभी को PMCH में भर्ती कराया गया है.
भीषण आग की बीच होटल से करीब 45 लोगों को रेस्क्यू किया गया. 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. होटल के अंदर से कई फंसे लोगों को निकाला गया है. अभी भी अंदर कई लोग फंसे हुए हैं. लोगों ने बताया कि जिस वक्त आग लगी होटल में बहुत लोग मौजूद थे. आसपास के कई इलाकों से दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.
डीएसपी कृष्ण मुरारी का बताया कि इस हादसे में 5-6 लोगों की मौत हो गई है. 30 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.
#WATCH | Patna, Bihar: Krishna Murari, DSP (law & order) says, "5-6 people have died. More than 30 people have been rescued. 7 are seriously injured and have been sent to hospital..." https://t.co/yT6pLszXO2 pic.twitter.com/8P1aq4JNiH
— ANI (@ANI) April 25, 2024
बताया जा रहा है कि आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मची हुई है. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. होटल के नीचे खड़ी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गई. जिस बिल्डिंग में आग लगी है, वह चार मंजिला है. आग सभी फ्लोर पर फैल गई है. आग से आसपास के बील्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है.