menu-icon
India Daily

'सूर्य का पश्चिम से उगना, रेगिस्तान में मछली मारना और BJP से काम की बात सुनना असंभव', BJP पर बिफरे तेजस्वी

Tejashwi Yadav: बुधवार को राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि ये संभव है कि बीजेपी के लोग काम की बात करें.

auth-image
India Daily Live
tejashwi yadav

Tejashwi Yadav: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री  तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि ये संभव ही नहीं की सूर्य भगवान पश्चिम से उगे, रेगिस्तान में मछली मारी जाए और बीजेपी के नेताओं से कोई काम की बात सुने. इनके नेताओं को बताना चाहिए कि आखिरकार पीएम मोदी ने कितनी नौकरियां दी हैं?

उन्होंने कहा कि क्या इनके जुबान से किसी ने कभी शिक्षा और चिकित्सा की बात सुनी है? ये सिर्फ हिंदू-मुसलमान करते रहते हैं.

'बेकार की बात करती है BJP'

तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से सिर्फ बेकार की बातें ही देश की जनता को सुनने को मिलती है. अमीर, क्यों अमीर हो रहा है और गरीब क्यों और गरीब होता जा रहा है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी और मोदी जी को कभी भी किसी काम की बात को करते हुए नहीं सुना गया है.

उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कोई भी भाजपा का नेता मुद्दे की बात कर रहा है क्या? कौन क्या चाह रहा है? क्या कह रहा है? भाजपा और मोदी जी के नेताओं से मुद्दे की बात सुनना असंभव है. सूर्य भगवान का पश्चिम से उगना, रेगिस्तान में मछली मारना, आसमान में पेड़ लगाना और बीजेपी से मुद्दे और काम की बात, या चारों चीजें असंभव है.

तरक्की की बात हम कर रहे हैं- तेजस्वी

देश की अर्थव्यवस्था क्यों चौपट होती जा रही है? क्या कभी इनकी जुबान से पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, चिकित्सा या शिक्षा की बात किसी ने सुनी है? इनकी (BJP) जुबान पर ये बातें कभी आ ही नहीं सकती. ये हिंदू, मंदिर, मस्जिद, पाकिस्तान, कश्मीर, इधर-उधर, ऊपर-नीचे. बेकार की बाते जितनी है. सब भाजपा की बात है. काम की बात और तरक्की हम लोग कर रहे हैं.