Tejashwi Yadav: आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बुधवार को बीजेपी पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि ये संभव ही नहीं की सूर्य भगवान पश्चिम से उगे, रेगिस्तान में मछली मारी जाए और बीजेपी के नेताओं से कोई काम की बात सुने. इनके नेताओं को बताना चाहिए कि आखिरकार पीएम मोदी ने कितनी नौकरियां दी हैं?
तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से सिर्फ बेकार की बातें ही देश की जनता को सुनने को मिलती है. अमीर, क्यों अमीर हो रहा है और गरीब क्यों और गरीब होता जा रहा है. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बीजेपी और मोदी जी को कभी भी किसी काम की बात को करते हुए नहीं सुना गया है.
#WATCH पटना: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "...सूर्य भगवान का पश्चिम से उगना, रेगिस्तान में मछली मारना, आसमान में पेड़ लगाना और भाजपा के नेताओं से मुद्दे और काम की बात सुनना असंभव है। इन्हें बताना चाहिए कि PM मोदी ने कितनी नौकरियां दी... इनके मुंह… pic.twitter.com/hf6xPnErzM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2024
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि कोई भी भाजपा का नेता मुद्दे की बात कर रहा है क्या? कौन क्या चाह रहा है? क्या कह रहा है? भाजपा और मोदी जी के नेताओं से मुद्दे की बात सुनना असंभव है. सूर्य भगवान का पश्चिम से उगना, रेगिस्तान में मछली मारना, आसमान में पेड़ लगाना और बीजेपी से मुद्दे और काम की बात, या चारों चीजें असंभव है.
देश की अर्थव्यवस्था क्यों चौपट होती जा रही है? क्या कभी इनकी जुबान से पढ़ाई, कमाई, दवाई, सिंचाई, चिकित्सा या शिक्षा की बात किसी ने सुनी है? इनकी (BJP) जुबान पर ये बातें कभी आ ही नहीं सकती. ये हिंदू, मंदिर, मस्जिद, पाकिस्तान, कश्मीर, इधर-उधर, ऊपर-नीचे. बेकार की बाते जितनी है. सब भाजपा की बात है. काम की बात और तरक्की हम लोग कर रहे हैं.