Tej Pratap Yadav big allegation: बिहार की सियासत में एक चुनाव से पहे हलचल मच गई है. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक सनसनीखेज आरोप लगाया है. उन्होंने दावा किया है कि पांच परिवारों ने मिलकर उनकी जिंदगी और राजनीतिक करियर को बर्बाद करने की साजिश रची है. तेज प्रताप ने न केवल इन परिवारों पर गंभीर आरोप लगाए, बल्कि यह भी कहा कि वे इन साजिशकर्ताओं के नाम सार्वजनिक करेंगे.
तेज प्रताप यादव ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'पांच लोगों ने मिलकर मेरी जिंदगी पूरी तरह बर्बाद कर दी. मैने अपने दस वर्षों से अधिक राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षडयंत्र नहीं किया. लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे राजनैतिक और पारिवारिक जीवन को पूर्णरूप से समाप्त करने की पूरी कोशिश किया गया. कल मैं इन सभी पांच परिवार के लोगों का चेहरा और चरित्र दोनों जनता के सामने लाऊंगा. मैं कल इनके हरेक षडयंत्र का पर्दाफाश करने जा रहा हूं.
मेरे राजनैतिक जीवन को पांच परिवार के लोगों ने मिलकर और बृहद रूप से षडयंत्र कर समाप्त करने की कोशिश किया।
मैने अपने दस वर्षों से अधिक राजनीतिक जीवन में किसी के प्रति कभी गलत नहीं किया, कभी भी किसी के प्रति कोई षडयंत्र नहीं किया।
लेकिन इन पांच परिवार के लोगों के द्वारा मेरे… pic.twitter.com/9mb3HUnGXb— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) August 21, 2025Also Read
पार्टी और परिवार से निकाले गए
तेज प्रताप का यह बयान तब आया है, जब हाल ही में उन्हें आरजेडी और उनके परिवार से निष्कासित कर दिया गया. यह कदम उनके पिता लालू प्रसाद यादव ने उठाया, जिसके पीछे तेज प्रताप की एक महिला के साथ वायरल तस्वीरों को बताया जा रहा है. इस घटना ने न केवल परिवार में तनाव पैदा किया, बल्कि बिहार की राजनीति में भी एक नया विवाद खड़ा कर दिया. तेज प्रताप ने इस निष्कासन को भी साजिश का हिस्सा बताते हुए कहा कि कुछ लोग उनकी छवि को खराब करने के लिए सुनियोजित तरीके से काम कर रहे हैं.
नई पार्टी और जनसंवाद की योजना
पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने अपनी राजनीतिक राह को मजबूत करने के लिए नया रास्ता चुना है. उन्होंने ‘टीम तेज प्रताप’ नामक एक नया संगठन बनाया और घोषणा की कि वे बिहार के महुआ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे. इसके साथ ही, उन्होंने पांच छोटे दलों के साथ गठबंधन करने और अपनी नई पार्टी ‘जनशक्ति जनता दल’ के लिए चुनाव आयोग में पंजीकरण के लिए आवेदन करने की बात कही.
तेज प्रताप ने यह भी स्पष्ट किया कि वे पूरे बिहार में जनसंवाद कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों से जुड़ेंगे और उनकी समस्याओं को उठाएंगे. उन्होंने कहा, “मेरी ताकत बिहार की जनता है. कोई भी साजिश मुझे रोक नहीं सकती. मैं जनता के बीच जाऊंगा और उनके हक के लिए लड़ूंगा.”