menu-icon
India Daily

Bihar Elections 2025: तेजस्वी यादव के सुरक्षाकर्मी और AIMIM के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, नेता गंभीर रूप से घायल, जानें क्या है पूरा मामला

बिहार में तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान कुशेश्वरस्थान में AIMIM कार्यकर्ताओं और काफिले के बीच झड़प हो गई. AIMIM के नेता अख्तर शहंशाह गंभीर रूप से घायल हो गए. यह विवाद तब हुआ जब AIMIM कार्यकर्ता पार्टी को महागठबंधन में शामिल करने की मांग कर रहे थे.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Bihar Elections 2025
Courtesy: X

Bihar Elections 2025: बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा के दौरान कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. तेजस्वी यादव के काफिले और AIMIM के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई, जिसमें AIMIM के नेता अख्तर शहंशाह गंभीर रूप से घायल हो गए. 

घटना सहरसा से समस्तीपुर की ओर जा रहे तेजस्वी यादव के काफिले के स्वागत के दौरान हुई. इस दौरान AIMIM कार्यकर्ता अपनी पार्टी को महागठबंधन में शामिल करने की मांग कर रहे थे, जिसके कारण दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और विवाद हुआ.

AIMIM कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

सूत्रों के अनुसार, जब तेजस्वी यादव का काफिला बिरौल कोठी पुल के पास पहुंचा, तो AIMIM कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध शुरू कर दिया. स्थिति इतनी बिगड़ी कि सुरक्षाकर्मियों को काफिले को भीड़ से निकालने के प्रयास में घायल हुए नेता अख्तर शहंशाह को गंभीर चोट आई. 

शहंशाह के दाहिने पैर पर गंभीर चोट

बताया जा रहा है कि शहंशाह को दाहिने पैर में गंभीर चोट लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत बिरौल अनुमंडलीय अस्पताल और फिर बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर किया गया. घायल अख्तर शहंशाह ने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे मुसलमानों का केवल राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं और उनकी यात्रा के दौरान कोई संवाद नहीं किया.

तेजस्वी यादव के बैनर-पोस्टर फाड़े गए 

शहंशाह ने यह भी कहा कि तेजस्वी यादव बिना रुके काफिले से आगे बढ़ गए और किसी भी कार्यकर्ता से मुलाकात नहीं की. इस घटना के बाद नाराज AIMIM कार्यकर्ताओं ने बिरौल के कोठी पुल के पास सड़क जाम कर दी और तेजस्वी यादव के बैनर-पोस्टर फाड़ दिए.

घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी रही और प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया. यह घटना बिहार की राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर सकती है, जो दोनों दलों