menu-icon
India Daily

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 20 चीनी ग्रेनेड बरामद, आतंकी साजिश नाकाम

Chinese Grenades Recovered In Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में एक विशेष अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को 20 चीन में बने ग्रेनेड मिले. इसके साथ ही कई अन्य हथियार भी मिले.

Shilpa Shrivastava
जम्मू-कश्मीर के पुंछ में 20 चीनी ग्रेनेड बरामद, आतंकी साजिश नाकाम
Courtesy: ANI (X)

Chinese Grenades Recovered In Poonch: जम्मू-कश्मीर के पुंछ इलाके में एक विशेष अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को 20 चीन में बने ग्रेनेड मिले. इसके साथ ही कई अन्य हथियार भी मिले. विशिष्ट खुफिया सूचनाओं के आधार यह अभियान चलाया गया. इस जानकारी की मदद से एक संभावित आतंकी साजिश को नाकाम करने में भी मदद मिली. 

सूत्रों के अनुसार, ये हथियार हाल ही में तस्करी करके लाए गए थे. इन्हें आतंकवादी गतिविधियों में इस्तेमाल के लिए ले जाया जाना था. लेकिन समय रहते ही सुरक्षा बलों ने इन हथियारों को बरामद कर लिया. 

बांदीपोरा जिले में चलाया गया था अभियान:

बता दें कि यह ऐसी पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी पिछले महीने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में इसी तरह का एक अभियान चलाया गया था. इसमें सुरक्षा बलों ने आतंकवादी समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया था. इस दौरान सुरक्षा बलों को दो चीनी ग्रेनेड, अंडर-बैरल लॉन्चर के साथ इस्तेमाल होने वाले दो ग्रेनेड और एके-सीरीज राइफलों की 10 गोलियां भी बरामद कीं. 

अधिकारियों का मानना ​​है कि दोनों घटनाओं में मिले हथियार क्षेत्र में चल रही आतंकी गतिविधियों से जुड़े थे. इन आतंकवादी समूहों का लक्ष्य हथियारों की तस्करी और हमले करके शांति भंग करना और भय पैदा करना है.

कश्मीर घाटी के 7 जिलों में छापेमारी: 

जम्मू-कश्मीर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस यूनिट ने भी कश्मीर घाटी के 7 जिलों में छापेमारी की. इनमें श्रीनगर, बारामूला, अनंतनाग, कुपवाड़ा, हंदवाड़ा, पुलवामा और शोपियां शामिल थे. इन छापों के दौरान, पुलिस ने कई डिजिटल डिवाइस (जैसे मोबाइल फोन या लैपटॉप) और अहम दस्तावेज बरामद किए, जिनमें आतंकवादी योजना के सबूत हो सकते हैं.

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं और किसी भी आतंकी घटना को रोकने के लिए कोशिश जारी है. इन हथियारों की बरामदगी को क्षेत्र को सुरक्षित रखने में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है.