Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों ने अब जोर पकड़ लिया है. जहां एनडीए और महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे की चर्चा शुरू हो गई है, वहीं दूसरी ओर चार ऐसी पार्टियां और नेता सामने आए हैं, जिन्होंने सीधे-सीधे एलान कर दिया है कि वे राज्य की सभी 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इनका यह कदम बिहार की राजनीति में बड़ा उलटफेर ला सकता है और दोनों बड़े गठबंधनों की रणनीति को झटका दे सकता है.
चिराग पासवान: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरा की रैली में एलान किया कि उनकी पार्टी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का नारा दोहराते हुए खुद भी विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए. हालांकि, यह बयान NDA के भीतर हलचल मचा रहा है, क्योंकि उन्होंने सीट बंटवारे की बजाय पूरे राज्य में लड़ने की घोषणा कर दी है.
2020 में चर्चा में आईं प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी भी एक बार फिर पूरे बिहार में फुल फ्रंट चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस बार भी वे किसी भी राजनीतिक दल से गठबंधन नहीं करेंगी और बिहार को नया नेतृत्व देने के लिए चुनावी मैदान में उतरेंगी.
चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर (PK) ने अपनी जन सुराज पार्टी के जरिए साफ किया कि उनकी पार्टी बिहार की हर सीट से चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा, 'न पहले, न बाद में – किसी से गठबंधन नहीं होगा.' उनका लक्ष्य है बिहार की राजनीति को एक नए विकल्प और सोच के साथ बदलना.
पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने भी राजनीति में उतरने का एलान किया है. उन्होंने 'हिंद सेना' नाम की पार्टी बनाई है और कहा है कि वे 243 सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे. शिवदीप लांडे लगातार युवाओं से जुड़ने की मुहिम चला रहे हैं और राज्य के दौरे कर रहे हैं. उनका दावा है कि उनकी पार्टी संगठन स्तर पर मजबूत तैयारियों में जुटी है.