menu-icon
India Daily

एयर इंडिया की कई उड़ानें रद्द, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स भी शामिल, यहां देंखे पूरी लिस्ट

एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि रद्द की गई उड़ानों में अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर दुबई-चेन्नई (AI906), दिल्ली-मेलबर्न (AI308), मेलबर्न-दिल्ली (AI309), और दुबई-हैदराबाद (AI2204) शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Air India
Courtesy: Social Media

अहमदाबाद में 12 जून 2025 को एयर इंडिया के विमान AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद भारतीय विमानन उद्योग के लिए यह सप्ताह काफी उथल-पुथल भरा रहा. इस भयावह हादसे में 242 यात्रियों में से 241 की मौत हो गई थी, जिसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपानी भी शामिल थे. इस त्रासदी के बाद से एयर इंडिया और अन्य विमानन कंपनियों को तकनीकी खराबी, सुरक्षा चिंताओं और परिचालन समस्याओं के चलते कई उड़ानों को रद्द करना या डायवर्ट करना पड़ा. शुक्रवार, 20 जून 2025 को एयर इंडिया ने आठ और उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की जिनमें चार अंतरराष्ट्रीय और चार घरेलू उड़ानें शामिल हैं. 

एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि रद्द की गई उड़ानों में अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर दुबई-चेन्नई (AI906), दिल्ली-मेलबर्न (AI308), मेलबर्न-दिल्ली (AI309), और दुबई-हैदराबाद (AI2204) शामिल हैं. वहीं, घरेलू उड़ानों में पुणे-दिल्ली (AI874), अहमदाबाद-दिल्ली (AI456), हैदराबाद-मुंबई (AI-2872), और चेन्नई-मुंबई (AI571) शामिल हैं. एयर इंडिया ने कहा कि यह निर्णय "स्वैच्छिक रूप से बढ़ाए गए प्री-फ्लाइट सुरक्षा जांच" और मध्य पूर्व में हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण लिया गया है. मध्य पूर्व में ईरान और इजरायल के बीच चल रहे संघर्ष के कारण हवाई मार्गों में बदलाव और उड़ानों की अवधि बढ़ने से परिचालन में चुनौतियां आ रही हैं.

 
इसके अलावा 12 जून के हादसे के बाद नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर बेड़े की गहन जांच का आदेश दिया था. DGCA ने हाल के रखरखाव संबंधी मुद्दों पर चिंता जताई और एयर इंडिया को इंजीनियरिंग, संचालन, और ग्राउंड हैंडलिंग इकाइयों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने की सलाह दी. एयर इंडिया ने बताया कि उनके 33 बोइंग 787 विमानों में से 26 की जांच पूरी हो चुकी है और उन्हें उड़ान के लिए सुरक्षित माना गया है, जबकि शेष विमान अभी निरीक्षण के दौर से गुजर रहे हैं. इसके साथ ही, एयर इंडिया ने बोइंग 777 बेड़े पर भी अतिरिक्त सुरक्षा जांच शुरू की है. 


अंतरराष्ट्रीय उड़ानें

AI906: दुबई से चेन्नई

AI308: दिल्ली से मेलबर्न

AI309: मेलबर्न से दिल्ली

AI2204: दुबई से हैदराबाद

घरेलू उड़ानें

AI874: पुणे से दिल्ली

AI456: अहमदाबाद से दिल्ली

AI2872: हैदराबाद से मुंबई