Bihar Weather Update: बिहार के लोगों के लिए मौसम बदल रहा है. जहां एक तरफ तेज गर्मी से बेहाल लोग राहत की सांस ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग ने बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है. खासतौर पर कोसी और सीमांचल के जिलों में मध्यम बारिश और आंधी-तूफान की संभावना जताई गई है.
पटना मौसम केंद्र के अनुसार, मंगलवार को पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, कटिहार, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, खगड़िया, मधुबनी, बेगूसराय, समस्तीपुर, दरभंगा, वैशाली, सारण, शिवहर, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी जिलों में बारिश और वज्रपात हो सकता है. सोमवार शाम से ही पटना, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर जैसे इलाकों में तेज हवाओं और हलकी बारिश ने लोगों को गर्मी से रहत दी है.
मौसम विभाग के अनुसार(IMD), बारिश के दौरान हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है. लोगों से रिक्वेस्ट किया गया है कि खराब मौसम में घर से बाहर न निकलें और बिजली गिरने से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करें.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि निचले वायुमंडल में सक्रिय पश्चिम विक्षोभ के कारण यह बदलाव हो रहा है. 15 मई के बाद बिहार में प्री-मानसून गतिविधियां शुरू होने की संभावना है. जहां एक ओर बारिश हो रही है, वहीं भोजपुर, बक्सर, अरवल, जहानाबाद, कैमूर, गया, औरंगाबाद, नवादा और नालंदा जिलों में हीटवेव का असर बना रहेगा. इन जगहों पर तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाने की संभावना है. विभाग ने लोगों को दोपहर में बाहर न निकलने और पर्याप्त पानी पीने की सलाह दी है.
दक्षिण-पश्चिम मानसून समय पर आगे बढ़ रहा है. निकोबार द्वीप में भारी बारिश दर्ज की गई है और आने वाले दिनों में अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में भी अच्छी बारिश की संभावना जताई गई है.