menu-icon
India Daily

'कृष्णा की सेना को तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नहीं', पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने सुनाई महाभारत

उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके महाभारत की कथा का सार सुना डाला. अपनी पोस्ट पर उन्होंने कई लोगों पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही किसी की साजिश को बेनकाब करेंगे. 

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
After being expelled from party Tej Pratap Yadav narrated Mahabharata

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की राजनीती में बड़ी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. खासकर राष्ट्रीय जनता दल में. राजद ने कुछ दिनों पहले तेज प्रताप यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था. लालू यादव के इस कदम ने सभी को चौंका दिया था. पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके महाभारत की कथा का सार सुना डाला. अपनी पोस्ट पर उन्होंने कई लोगों पर निशाना भी साधा. उन्होंने कहा कि वह जल्द ही किसी की साजिश को बेनकाब करेंगे. 

तेज प्रताप यादव ने अपनी पोस्ट के जरिए बहुत कुछ कहा दिया. उन्होंने भगवान कृष्ण और अर्जुन की कहानी से लेकर जयचंद का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफिल नहीं होगे. 

पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने क्या-क्या लिखा?

तेज प्रताप यादव ने दो पोस्ट किए. पहली पोस्ट में उन्होंने लिखा- "मेरे प्यारे मम्मी और पापा. मेरी दुनिया आप दोनों में ही समाई है. आपका दिया हुआ हर आदेश भगवान से बढ़कर है. आप हैं तो मेरे लिए सबकुछ है. मैं आपका विश्वास और प्यार चाहता हूं. पापा अगर आप नहीं होते तो न तो यह पार्टी होती और न ही कुछ लालची और जयचंज जैसे लोग होते. मम्मी और पापा दोनों खुश रहें बस."

इसके बाद तेज प्रताप यादव ने एक दूसरी पोस्ट की और उन्होंने इस पोस्ट में महाभारत की कहानी सुनाई. इस पोस्ट में उन्होंने लिखा- "मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नही हो सकोगे. कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो लेकिन खुद कृष्ण को नही।हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा."

उन्होंने आगे लिखा- "बस मेरे भाई भरोसा रखना. मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं. फिलहाल दूर हूं. लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा. मेरे भाई, मम्मी-पापा का ख्याल रखना. जयचंद हर जगह है अंदर भी और बाहर भी."