menu-icon
India Daily

NDA Bihar Elections 2025: 'मैं डूबा तो तुम भी डूबोगे!' कुशवाहा का NDA को करारा इशारा, चुनाव से पहले बढ़ा सियासी पारा

NDA Bihar Elections 2025: कुछ लोगों ने सोचा था कि उपेंद्र कुशवाहा को डुबो देंगे और खुद बच जाएंगे, लेकिन यह संभव नहीं है. अगर नाव डूबेगी तो सभी डूबेंगे, क्योंकि सभी एक ही नाव में सवार हैं.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
NDA Bihar Elections 2025
Courtesy: social media

NDA Bihar Elections 2025: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके चलते राज्य की राजनीति में अभी से ही जोरदार हलचल शुरू हो गई है और सभी दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुट गए हैं. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए के सहयोगी दलों को कड़ा संदेश दिया है, जिससे बिहार की राजनीति में एक बार फिर से हलचल मच गई है और सभी की नजरें अब उनकी अगली चाल पर टिकी हुई हैं.

25 मई को रोहतास जिले के बिक्रमगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में उपेंद्र कुशवाहा ने साफ शब्दों में कहा, 'कुछ लोगों में गलतफहमी आ गई थी कि उपेंद्र कुशवाहा को डूबा देंगे और खुद उग जाएंगे. यह संभव नहीं है. जब हम सभी एक ही नाव में हैं, तो अगर नाव डूबेगी तो सभी साथ में डूबेंगे और अगर नाव तैरेगी तो सभी साथ में तैरेंगे. उपेंद्र कुशवाहा अकेले नहीं डूबेंगे या बचेंगे. आप भी डूबिएगा, हम भी डूबेंगे. हम यह नहीं कह रहे कि आप डूब जाइएगा और हम नहीं डूबेंगे.'

सहयोगियों को चेतावनी: 'गलतफहमी में न रहें'

रालोमो प्रमुख ने आगे कहा, 'मैं हाथ जोड़ कर कहना चाहता हूं कि कुछ लोगों को जो गलतफहमी हो गई है, वे उसे दूर करें. आप अगर यह सोचते हैं कि उपेंद्र कुशवाहा को डूबा दें और खुद बच जाएं तो यह नहीं होगा. हम लोग एक ही नाव में हैं, डूबेगा तो सबका नुकसान होगा.'

पहले भी दे चुके हैं चेतावनी

यह पहली बार नहीं है जब उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए में सहयोगियों को आड़े हाथों लिया हो. इससे पहले बगहा में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा था कि लोकसभा चुनाव 2024 जैसी वोटों के बंटवारे की स्थिति अगर बिहार विधानसभा चुनाव में भी रही, तो एनडीए को भारी नुकसान हो सकता है. उन्होंने बीजेपी के कुछ नेताओं पर भी शाहाबाद क्षेत्र का माहौल खराब करने का आरोप लगाया था और कहा था कि अगर यही रवैया रहा, तो नुकसान तय है.