Tejashwi Yadav: बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने जनता दल (यूनाइटेड) के विधान पार्षद (एमएलसी) दिनेश सिंह पर दोहरे मतदाता पहचान पत्र रखने का आरोप लगाया है. तेजस्वी ने दावा किया कि सिंह के पास दो अलग-अलग जिलों और लोकसभा क्षेत्रों में दो मतदाता पहचान पत्र (EPIC ID: REM0933267 और UTO1134527) हैं, जिसके जरिए वे दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कर सकते हैं.
तेजस्वी ने एक्स पर पोस्ट कर बताया कि दिनेश सिंह ने मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान दो अलग-अलग गणना फॉर्म जमा किए, जिनमें अलग-अलग हस्ताक्षर हैं. उन्होंने सवाल उठाया कि इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों ने इन फॉर्म्स पर कैसे हस्ताक्षर किए? क्या कमीशन ने इस अनियमितता को नजरअंदाज किया? तेजस्वी ने तंज कसते हुए पूछा कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से नजदीकी के कारण सिंह को दो मतदाता पहचान पत्र रखने की छूट दी गई?
तेजस्वी ने यह भी खुलासा किया कि दिनेश सिंह वैशाली से लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद वीणा देवी के पति हैं, जिनके पास भी दो मतदाता पहचान पत्र हैं. इस दंपति पर दोहरे मतदाता पंजीकरण का आरोप लगाते हुए तेजस्वी ने इलेक्शन कमीशन की निष्पक्षता पर सवाल उठाए.
नीतीश कुमार के खास 𝐌𝐋𝐂 श्री दिनेश सिंह का “वोट घोटाला” उजागर:-
⛔️ श्री दिनेश सिंह लंबे समय से 𝐉𝐃𝐔 के विधानपार्षद है।
⛔️ इनके पास एक दो अलग अलग 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃 - 𝐑𝐄𝐌𝟎𝟗𝟑𝟑𝟐𝟔𝟕 और 𝐄𝐏𝐈𝐂 𝐈𝐃- 𝐔𝐓𝐎𝟏𝟏𝟑𝟒𝟓𝟐𝟕 है।
⛔️ इनके दो अलग-अलग जिलों के दो अलग-अलग लोकसभा… pic.twitter.com/1Yjg9pBXy8— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 14, 2025Also Read
- भारत की अर्थव्यवस्था को नहीं डिगा पाएगी डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ, अमेरिकी एजेंसी ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- स्वतंत्रता दिवस पर मीट की दुकानों को बंद करने के खिलाफ अजित पवार? महायुति में रहकर भी अपनाया अलग रुख!
- Shilpa Shetty-Raj Kundra: ₹60 करोड़ धोखाधड़ी केस में फंसे शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा! अब तोड़ी चुप्पी, वकील ने बताया पूरा सच
तेजस्वी ने पूछा कि क्या यह अनियमितता राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को लाभ पहुंचाने की साजिश है? उन्होंने मांग की कि कमीशन अपनी गलतियों को स्वीकार करे और सिंह को दोहरे पंजीकरण के लिए अलग-अलग नोटिस जारी करे.
आरोपों के जवाब में, इलेक्शन कमीशन ने वीणा देवी और दिनेश सिंह को दो-दो मतदाता पहचान पत्र रखने के लिए नोटिस जारी किया है. यह मामला बिहार में चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर रहा है.
EC serves notices to LJP (Ram Vilas) MP from Bihar's Vaishali Veena Devi, her husband for 'possessing' two voter cards each: official
— Press Trust of India (@PTI_News) August 14, 2025