बिहार की सियासत में एक बार फिर जुबानी जंग तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान की 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा पर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तीखा हमला बोला है. तेजस्वी ने चिराग पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनकी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा है, तो वे खुलकर कहें और 'बिहार बुला रहा है' जैसे ड्रामे करने की जरूरत नहीं है.
एएनआई के एक पॉडकास्ट में बातचीत के दौरान तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान के बयानों पर तंज कसा. उन्होंने कहा, "चिराग पासवान या कोई और, अगर उनकी इच्छा है, तो साफ-साफ कहें कि वे बिहार के मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. ये ड्रामा क्यों कि 'बिहार हमको बुला रहा है'? क्या इतने सालों से बिहार ने उन्हें भगा दिया था? तेजस्वी ने चिराग के इस बयान पर सवाल उठाया कि वे बिहार की जनता की पुकार पर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.
तेजस्वी ने इस इंटरव्यू में न केवल चिराग पासवान, बल्कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के अन्य नेताओं पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और फैसलों पर भी सवाल उठाए. तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और एनडीए की सरकार से उनका मोहभंग हो चुका है.
चिराग पासवान का बिहार में सक्रिय होना
चिराग पासवान ने हाल के महीनों में बिहार की सियासत में अपनी सक्रियता बढ़ाई है. 2024 के लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी लोजपा (रामविलास) ने एनडीए के साथ गठबंधन में पांच सीटों पर शानदार जीत हासिल की थी. इस जीत ने चिराग को बिहार की राजनीति में एक मजबूत खिलाड़ी के रूप में स्थापित किया. इसके बाद से ही चिराग ने बिहार विधानसभा चुनाव में उतरने के संकेत दिए हैं. उन्होंने कई मौकों पर कहा कि बिहार की जनता उन्हें बुला रही है और वे अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे हैं.
चिराग ने हाल ही में एक जनसभा में कहा था, "बिहार की जनता बदलाव चाहती है. हमारी पार्टी उनके सपनों को साकार करने के लिए तैयार है." उनके इस बयान को विधानसभा चुनाव में उनकी बड़ी भूमिका की ओर इशारा माना जा रहा है. हालांकि, उन्होंने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि वे स्वयं किसी सीट से चुनाव लड़ेंगे या नहीं.