menu-icon
India Daily

हार्ट सर्जरी से वापसी के बाद यश धुल का नहीं थम रहा बल्ला, DPL के बाद अब दलीप ट्रॉफी में ठोका तूफानी शतक

Duleep Trophy 2025: दलीप ट्रॉफी 2025 में खेलते हुए युवा बल्लेबाज यश धुल ने शतक लगाया है. उन्होंने पहले मैच में ही शतक ठोक दिया है. इससे पहले दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में भी इस खिलाड़ी ने शतकीय पारी खेली थी.

Yash Dhull
Courtesy: Social Media

Duleep Trophy 2025: दिल्ली के युवा बल्लेबाज यश धुल इन दिनों अपने बल्ले से क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचा रहे हैं. दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) 2025 में दो शतक जड़ने के बाद अब उन्होंने दलीप ट्रॉफी में भी अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है. नॉर्थ जोन की ओर से खेलते हुए यश ने ईस्ट जोन के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में तूफानी शतक ठोककर सभी को अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया.

दलीप ट्रॉफी 2025 के पहले क्वार्टर फाइनल में यश धुल ने ईस्ट जोन के खिलाफ दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 112 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से शतक पूरा किया. कप्तान अंकित कुमार के साथ उनकी साझेदारी ने नॉर्थ जोन को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. यह यश का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 8वां शतक है, जो उनकी लगातार बेहतर होती फॉर्म को दर्शाता है.

DPL में भी दिखाया था कमाल

इससे पहले, यश धुल ने DPL 2025 में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 8 मैचों में 87 की औसत से 435 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे. उनकी इस फॉर्म ने न केवल फैंस का ध्यान खींचा, बल्कि यह भी दिखाया कि वह बड़े मंच पर दबाव में भी रन बना सकते हैं.

हार्ट सर्जरी से वापसी की प्रेरक कहानी

यश धुल का क्रिकेट करियर हमेशा से आसान नहीं रहा. पिछले साल जून में उन्हें पता चला कि उनके दिल में 17 मिमी का छेद है. इस खबर ने उनके करियर पर सवालिया निशान लगा दिया था. इसके बाद यश को हार्ट सर्जरी करानी पड़ी और एक महीने तक आराम करना पड़ा. लेकिन इस मुश्किल समय में भी यश ने हार नहीं मानी. सर्जरी के बाद उन्होंने मैदान पर शानदार वापसी की और DPL 2025 के पहले ही मैच में शतक जड़कर सबको हैरान कर दिया.

यश का अब तक का शानदार सफर

यश धुल ने 2022 में तमिलनाडु के खिलाफ दिल्ली के लिए फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. अपने पहले ही मैच में उन्होंने दोनों पारियों में शतक बनाकर सुर्खियां बटोरी थीं. अब तक उन्होंने 31 फर्स्ट क्लास मैचों की 51 पारियों में 45.64 की औसत से 2166 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं.