menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: फैंस को अब करना होगा और इंतजार, एशिया कप के शेड्यूल में हुआ बड़ा बदलाव

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है. इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने मैचों की टाइमिंग में बड़ा बदलाव किया है.

Asia Cup 2025
Courtesy: Social Media

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं लेकिन क्रिकेट फैंस को अब इस टूर्नामेंट के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए मैचों के समय में बदलाव करने का फैसला किया है. पहले मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होने थे लेकिन अब नए शेड्यूल के अनुसार ये मैच रात 8:00 बजे शुरू होंगे.

यूएई में इस समय गर्मी अपने चरम पर है और तापमान रिकॉर्ड तोड़ रहा है. ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों के लिए दिन में खेलना बेहद मुश्किल हो सकता है. गर्मी से होने वाली थकान, डिहाइड्रेशन और चोटों के खतरे को देखते हुए एसीसी ने यह बड़ा कदम उठाया है. नए समय के साथ अब मैच देर शाम को खेले जाएंगे, जब मौसम थोड़ा ठंडा और खेलने के लिए अनुकूल होगा.

मैच के समय में किया गया बदलाव

पहले मैच स्थानीय समयानुसार शाम 6:00 बजे (भारतीय समयानुसार 7:30 बजे) शुरू होने थे लेकिन अब इन्हें आधे घंटे आगे बढ़ाकर स्थानीय समयानुसार शाम 6:30 बजे (भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे) शुरू किया जाएगा. यह बदलाव न केवल खिलाड़ियों के लिए बेहतर होगा बल्कि दर्शकों को भी स्टेडियम में अधिक आरामदायक अनुभव मिलेगा. हालांकि, अब मैच देर रात तक चलेंगे लेकिन आयोजकों का मानना है कि यह खिलाड़ियों और फैंस दोनों के लिए सुरक्षित और सुविधाजनक है.

यूएई में होगा टूर्नामेंट भारत बना रहेगा मेजबान

एशिया कप 2025 की आधिकारिक मेजबानी भारत को करनी थी, लेकिन भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को देखते हुए दोनों देशों ने 2027 तक तटस्थ स्थानों पर ही मैच खेलने का फैसला किया है. इसीलिए, एसीसी ने यूएई को इस टूर्नामेंट के लिए चुना. 

यूएई के शेख जायद स्टेडियम (अबू धाबी) और दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 9 से 28 सितंबर तक यह टूर्नामेंट खेला जाएगा. एसीसी के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने इन तारीखों की पुष्टि की है. भले ही भारत कागजों पर मेजबान है लेकिन यूएई के विश्वस्तरीय स्टेडियम सभी टीमों के लिए शानदार और निष्पक्ष माहौल प्रदान करेंगे.