menu-icon
India Daily

रोहित शर्मा-विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में दिखा गजब का क्रेज, एक झटके में बिक गए सारे टिकट

Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में गजब का क्रेज देखने को मिला है. दरअसल, टीम इंडिया को अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां पर दोनों टीमों के बीच वनडे सीरीज खेली जानी है और इसमें रोहित और विराट दोनों ही खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

Rohit Sharma Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Rohit Sharma-Virat Kohli: भारत के दिग्गज क्रिकेटर रोहित शर्मा और विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया में जबरदस्त दीवानगी देखने को मिल रही है. अक्टूबर में होने वाली तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए टिकट बिक्री शुरू होते ही चंद दिनों में बिक गए. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस बात की पुष्टि की है कि भारतीय प्रशंसकों के लिए बनाए गए खास फैन जोन के सभी टिकट बिक चुके हैं. यह सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि यह टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कोहली और रोहित की पहली बड़ी सीरीज होगी.

भारतीय प्रशंसकों का जोश

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में बताया कि सभी आठ स्टेडियमों में भारतीय फैन जोन के टिकट पूरी तरह बिक चुके हैं. बयान में कहा गया, "सीरीज शुरू होने में अभी 50 दिन बाकी हैं, लेकिन भारतीय प्रशंसकों का उत्साह चरम पर है. तीन वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए फैन जोन के टिकट बिक चुके हैं, जो इस सीरीज के प्रति लोगों की दीवानगी को दर्शाता है."

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के इवेंट्स और ऑपरेशंस के जनरल मैनेजर जोएल मॉरिसन ने भारतीय प्रशंसकों के इस जोश पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, "हमें इस बात की बेहद खुशी है कि सभी स्टेडियमों में भारतीय फैन जोन के टिकट बिक गए हैं. यह सीरीज दो महान क्रिकेट देशों के बीच एक शानदार मुकाबला होने वाला है. स्टेडियम में गजब का माहौल होगा और प्रशंसकों का उत्साह मैदान पर भी दिखेगा."

कोहली-रोहित के लिए चुनौती

यह सीरीज रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए बेहद अहम है. दोनों खिलाड़ी 2027 वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहते हैं. लेकिन बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि उनकी जगह पक्की नहीं है. अगर वे इस दौरे पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, तो उनकी टीम में जगह खतरे में पड़ सकती है. यह सीरीज उनके लिए करो या मरो जैसी स्थिति होगी.

प्रशंसकों में उत्साह

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली यह सीरीज हमेशा से ही रोमांचक रही है. दोनों टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं, मैदान पर कड़ा मुकाबला देखने को मिलता है. इस बार भी प्रशंसक इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टिकटों की इतनी तेजी से बिक्री ने यह साबित कर दिया है कि कोहली और रोहित की लोकप्रियता ऑस्ट्रेलिया में भी कम नहीं है.