Rahul Dravid: राजस्थान रॉयल्स ने घोषणा की है कि वे अपने हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ IPL 2026 से पहले अपनी राहें अलग कर रहे हैं. द्रविड़ का राजस्थान के साथ यह दूसरा कार्यकाल एक साल से भी कम समय तक चला. उन्होंने पिछले साल 6 सितंबर 2024 को हेड कोच के रूप में जिम्मेदारी संभाली थी. हालांकि, IPL 2025 में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और वे पॉइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर रहे.
राहुल द्रविड़ का राजस्थान रॉयल्स के साथ लंबा और खास रिश्ता रहा है. उन्होंने न केवल इस टीम की कप्तानी की, बल्कि पहले भी कोच और मेंटर की भूमिका निभाई. 2023 में उन्होंने दोबारा कोचिंग की जिम्मेदारी संभाली थी और अपने कार्यकाल में टीम की संस्कृति और प्रदर्शन को मजबूत करने में अहम योगदान दिया. द्रविड़ ने T20 वर्ल्ड कप के बाद राजस्थान के साथ नया करार किया था और अपने साथ बल्लेबाजी कोच के रूप में विक्रम राठौर को भी लाए थे.
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन उम्मीदों से काफी नीचे रहा. नीलामी में कमजोर रणनीति और मैदान पर खराब प्रदर्शन के कारण टीम को नौवां स्थान मिला. इस निराशाजनक सीजन के बाद फ्रैंचाइज़ी ने अपनी संरचना की समीक्षा की और द्रविड़ को एक बड़े रोल की पेशकश की, लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया.
Official Statement pic.twitter.com/qyHYVLVewz
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) August 30, 2025
शनिवार, 30 अगस्त 2025 को राजस्थान रॉयल्स प्रबंधन ने एक बयान जारी कर द्रविड़ के योगदान की सराहना की. बयान में कहा गया, "राहुल कई सालों से राजस्थान रॉयल्स के सफर का अहम हिस्सा रहे हैं. उनकी नेतृत्व शैली ने खिलाड़ियों की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया और टीम में मजबूत मूल्यों को स्थापित किया. हम उनके योगदान के लिए दिल से आभार व्यक्त करते हैं."
बता दें कि आईपीएल 2025 के दौरान संजू सैमसन और राहुल द्रविड़ के बीच दरार देखने को मिली थी. कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि सैमसन और द्रविड़ के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. इसके बाद सैमसन के आईपीएल 2026 से पहले ऐसी खबर सामने आई कि वे राजस्थान छोड़ना चाहते हैं. ऐसे में अब देखना होगा कि द्रविड़ के हटने के बाद भी क्या वे राजस्थान का साथ छोड़ेंगे या फिर टीम के साथ बने रहेंगे.