WTC Final 2025: लॉर्ड्स में खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को गंभीर चोट लग गई. इस चोट ने सभी को चिंता में डाल दिया था लेकिन अब स्मिथ ने खुद अपडेट देकर राहत की खबर दी है. उन्होंने बताया कि उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं पड़ेगी और उनकी रिकवरी भी उम्मीद से बेहतर हो सकती है.
स्टीव स्मिथ को यह चोट तीसरे दिन स्लिप में फील्डिंग के दौरान लगी, जब वे तेंबा बवुमा का कैच लेने की कोशिश में नाकाम रहे. इस दौरान उनकी दाहिनी उंगली में गंभीर मोच आ गई और त्वचा फट गई. 36 साल के इस खिलाड़ी को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. शुरुआत में डर था कि सर्जरी करानी पड़ सकती है, लेकिन अच्छी खबर यह है कि हड्डी में कोई फ्रैक्चर नहीं हुआ है.
डॉक्टरों ने उनकी उंगली को साफ करके टांके लगाए और स्प्लिंट के साथ बांध दिया. स्मिथ ने बताया कि उन्हें अगले 8 हफ्तों तक स्प्लिंट पहनना होगा, लेकिन अगर वे सहज महसूस करें तो 2-3 हफ्ते में बल्लेबाजी शुरू कर सकते हैं. उन्होंने कहा, "मुझे 8 हफ्ते तक स्प्लिंट पहनना होगा, लेकिन अगर मेरी उंगली काम करने लायक रही तो जल्दी वापसी हो सकती है. यह मेरे लिए सबसे अच्छा नतीजा है."
स्मिथ ने बताया कि चोट लगने की वजह मैदान पर उनकी स्थिति और गेंद की दिशा थी. वे हेलमेट पहनकर स्लिप में काफी करीब खड़े थे, ताकि शॉर्ट कैच पकड़ सकें. लेकिन मिचेल स्टार्क की गेंद ने अजीब एंगल से उछाल लिया, जिससे उन्हें गेंद दिखाई नहीं दी. उन्होंने कहा, "गेंद बवुमा के हिप से टकराकर मेरे हाथ में ठीक से नहीं आई. कोण और विजिबिलिटी की वजह से यह हुआ."
स्मिथ की यह चोट उनके करियर के लिए चिंता का विषय बन गई है. अगले महीने ऑस्ट्रेलिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. अभी तक यह साफ नहीं है कि वे इस सीरीज में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं. उनकी वापसी इस बात पर निर्भर करेगी कि वे स्प्लिंट के साथ बल्लेबाजी कर पाते हैं या नहीं.