ENG vs IND: इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में जगह न मिलने से सरफराज खान निराश जरूर हुए, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. 15 जून 2025 को बेकेनहम में खेले जा रहे प्रैक्टिस मैच के दूसरे दिन सरफराज ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए ताबड़तोड़ शतक जड़ा. इस पारी से उन्होंने चयनकर्ताओं को करारा जवाब दिया है.
भारत ए की ओर से खेलते हुए सरफराज खान ने सिर्फ 76 गेंदों में 101 रन बनाए. उनकी इस पारी में 15 चौके और 2 छक्के शामिल थे. 27 साल के इस बल्लेबाज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा और बाद में रिटायर्ड आउट हो गए. यह प्रदर्शन तब हुआ जब बीसीसीआई के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और नेशनल क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण इस मैच को देख रहे थे.
सरफराज का यह प्रदर्शन उनके लिए और चयनकर्ताओं के लिए एक बड़ा संदेश है. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम में उनकी अनदेखी ने कई सवाल खड़े किए थे. लेकिन सरफराज ने इस निराशा को पीछे छोड़ते हुए कैंटरबरी में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनऑफिशियल टेस्ट में 92 रन की पारी खेली थी.
सरफराज ने अब तक भारत के लिए 6 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 37.10 की औसत से 371 रन बनाए हैं. इनमें बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 रन की शानदार पारी भी शामिल है. हालांकि, इसके बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ अगले दो टेस्ट में वे फ्लॉप रहे और तब से भारतीय टीम में जगह नहीं बना पाए. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गवास्कर ट्रॉफी (1-3 से हारी) में भी उन्हें मौका नहीं मिला.
सीरीज से पहले सरफराज ने अपनी फिटनेस पर काम करते हुए 10 किलो वजन कम किया और स्विंग गेंदों के खिलाफ प्रैक्टिस की. लेकिन इसके बावजूद इंग्लैंड सीरीज के लिए उन्हें टीम से बाहर रखा गया, जो उनके लिए बड़ा झटका था. फिर भी, उन्होंने हार नहीं मानी और प्रैक्टिस मैच में अपनी काबिलियत साबित की.