menu-icon
India Daily

WTC Final 2025: साउथ अफ्रीका की जीत के बीच बाधा बनेगी बारिश! जानें कैसा रहेगा चौथे दिन का मौसम

WTC Final 2025: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका जीत के दहलीज पर खड़ी है. उन्हें ट्रॉफी जीतने के लिए 69 रनों की जरूरत है. हालांकि, खेल के चौथे दिन बारिश की संभावना है और ऐसे में अफ्रीका को थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

Lords Cricket Stadium
Courtesy: Social Media

WTC Final 2025: लॉर्ड्स में चल रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 में साउथ अफ्रीका अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बेहद करीब है. केवल 69 रनों की जरूरत और आठ विकेट हाथ में होने के बावजूद, चौथे दिन बारिश उनकी राह में सबसे बड़ी रुकावट बन सकती है. साउथ अफ्रीका की टीम ने तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन किया लेकिन अब मौसम की अनिश्चितता उनके सपनों पर पानी फेर सकती है. 

साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया के 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 213/2 का स्कोर बनाया. एडन मार्क्रम और कप्तान तेंबा बवुमा की जोड़ी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 143 रनों की साझेदारी की. ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क और जोश हेजलवुड ने अपनी आखिरी जोड़ी के साथ स्कोर को चुनौतीपूर्ण बनाया था, लेकिन साउथ अफ्रीका ने दमदार वापसी की.

चौथे दिन बारिश का खतरा

मौसम विभाग के अनुसार, चौथे दिन (14 जून) सुबह के समय लॉर्ड्स में मौसम गर्म रहेगा, लेकिन कुछ समय धूप और कुछ समय हल्की बारिश की संभावना है. सुबह के सत्र में 55% बारिश की आशंका है, साथ ही 60% बादल छाए रहेंगे. हवा की गति 48 किमी/घंटा तक हो सकती है, जिससे खेल में रुकावट आ सकती है.

इसके अलावा, शुक्रवार शाम 7 बजे से शनिवार सुबह 6 बजे तक गरज के साथ बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है. तीसरे दिन का मौसम खेल के लिए अनुकूल था, लेकिन चौथे दिन की अनिश्चितता साउथ अफ्रीका के लिए चिंता का विषय है.

जीत की दहलीज पर साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका को अब केवल 69 रनों की जरूरत है, और उनके पास आठ विकेट बाकी हैं. मार्करम और बावुमा की शानदार फॉर्म को देखते हुए, प्रोटियाज के प्रशंसक उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी टीम इतिहास रच देगी. ऑस्ट्रेलिया की मजबूत गेंदबाजी लाइनअप, जिसमें स्टार्क, कमिंस, हेजलवुड और लियोन जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, को पार करना आसान नहीं था, लेकिन साउथ अफ्रीका ने इसे बखूबी किया. अब सवाल यह है कि क्या मौसम उनकी जीत में रोड़ा अटकाएगा?