WTC Final 2025: लॉर्ड्स में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2025 के तीसरे दिन दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज तेंबा बवुमा और एडन मार्क्रम ने इतिहास रच दिया. दोनों ने नाबाद 143 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम को पहली WTC ट्रॉफी के बेहद करीब पहुंचा दिया.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दक्षिण अफ्रीका ने 2 विकेट पर 213 रन बना लिए थे और अब उन्हें 282 रनों के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सिर्फ 69 रनों की जरूरत है. मार्क्रम शतक जड़ चुके हैं, जबकि बवुमा 65 बनाकर नाबाद हैं.
बवुमा और मार्क्रम की जोड़ी ने WTC फाइनल की दूसरी पारी में शतकीय साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बनकर इतिहास रच दिया. इससे पहले 2021 के WTC फाइनल में न्यूजीलैंड के रॉस टेलर और केन विलियमसन ने भारत के खिलाफ तीसरी या चौथी पारी में 96 रनों की साझेदारी की थी, जो उस समय का रिकॉर्ड था. लेकिन बवुमा और मार्क्रम ने इस रिकॉर्ड को तोड़कर नया कीर्तिमान स्थापित किया.
यह जोड़ी WTC फाइनल में 100 से ज्यादा रनों की साझेदारी करने वाली तीसरी जोड़ी बन गई है. इससे पहले 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ (285 रन) और भारत के अजिंक्य रहाणे और शार्दुल ठाकुर (109 रन) ने यह कारनामा किया था.
बवुमा और मार्क्रम की साझेदारी लॉर्ड्स में चौथी पारी में तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बन गई. उन्होंने इंग्लैंड के ज्योफ्री बॉयकॉट और टेड डेक्स्टर के 1965 में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए 126 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा. इसके अलावा, वे लॉर्ड्स में चौथी पारी में तीसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी करने वाली पहली गैर-इंग्लिश जोड़ी भी बने.
एडन मार्क्रम ने WTC फाइनल की दूसरी पारी में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. वे इस टूर्नामेंट के फाइनल में दूसरी पारी में शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने. इससे पहले 2023 में स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड ने पहली पारी में भारत के खिलाफ शतक बनाए थे. मार्क्रम WTC फाइनल में शतक बनाने और विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं.