menu-icon
India Daily

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर ICC ने ठुकराई रोहित शर्मा और पैट कमिंस की सलाह! फाइनल को लेकर सुनाया अपना फैसला

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल को लेकर रोहित शर्मा और पैट कमिंस ने सलाह दी थी कि इसे इंग्लैंड से बाहर कराना चाहिए. हाालांकि, इस पर आईसीसी ने कोई विचार नहीं किया है और वे अगले तीन संस्करण भी इंग्लैंड में ही कराना चाहते हैं.

Rohit Sharma Pat Cummins
Courtesy: Social Media

WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल को इंग्लैंड से बाहर आयोजित करने की भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की सलाह को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने खारिज कर दिया है.

एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, ICC ने अगले तीन संस्करणों यानी 2027, 2029 और 2031 के WTC फाइनल को इंग्लैंड में ही आयोजित करने का फैसला किया है. यह निर्णय भारत और अन्य देशों की उस मांग के खिलाफ है, जिसमें फाइनल को बारी-बारी से अलग-अलग देशों में आयोजित करने की बात कही गई थी.

इंग्लैंड में हो होगा फाइनल

टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के अनुसार, ICC ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को साफ कर दिया है कि अगले तीन WTC फाइनल इंग्लैंड में ही खेले जाएंगे. इस फैसले को अगले महीने सिंगापुर में होने वाली ICC की सालाना बैठक में औपचारिक रूप से मंजूरी दी जाएगी. इंग्लैंड में टिकटों की गारंटीशुदा बिक्री और वहां के मैदानों की लोकप्रियता को इस फैसले का मुख्य कारण बताया जा रहा है.

इंग्लैंड में ही खेले गए अब तक के तीनों फाइनल

अब तक WTC के सभी तीन फाइनल इंग्लैंड में ही खेले गए हैं. 2021 में साउथम्प्टन, 2023 में द ओवल और 2025 का फाइनल लॉर्ड्स में आयोजित किया गया. 2027 के फाइनल के लिए अभी जगह तय नहीं हुई है, लेकिन लॉर्ड्स को प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इसकी योजना जल्द शुरू होने की उम्मीद है.

रोहित शर्मा ने उठाए थे सवाल

2023 के WTC फाइनल से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस आयोजन को हमेशा इंग्लैंड में कराने पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था, "फाइनल हमेशा IPL के बाद ही क्यों? इसे मार्च में क्यों नहीं खेला जा सकता? जून ही एकमात्र महीना नहीं है जब फाइनल खेला जा सकता है. इसे साल के किसी भी समय और दुनिया के किसी भी देश में आयोजित किया जा सकता है न कि सिर्फ इंग्लैंड में."

पैट कमिंस ने भी दी थी अलग सलाह

कमिंस ने प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह अच्छा हो सकता है कि पिछली बार की विजेता टीम अगले फाइनल की मेजबानी करे. लेकिन अगर ऐसा नहीं हो सकता, तो हर बार लॉर्ड्स में फाइनल खेलना भी एक अच्छा विकल्प है."