menu-icon
India Daily

WTC Final 2025: एडन मार्क्रम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में लगाया शतक तो खुशी से झूम उठे एबी डी विलियर्स, देखें वीडियो

WTC Final 2025: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में एडन मार्क्रम ने शतकीय पारी खेली. उनके इस सेंचुरी से पूर्व अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डी विलियर्स काफी खुश दिखाई दिए.

Aiden Markram Ab de Villiers
Courtesy: Social Media

WTC Final 2025: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025 के फाइनल में एडन मार्क्रम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया, जिसे देखकर दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डी विलियर्स खुशी से झूम उठे. लॉर्ड्स के स्टैंड्स से डी विलियर्स ने मार्क्रम की इस ऐतिहासिक पारी को सेलिब्रेट किया और इस कीमती पल को अपने फोन में कैद किया. मार्क्रम की इस पारी ने दक्षिण अफ्रीका को ऐतिहासिक जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया है.

WTC 2025 के फाइनल के तीसरे दिन एडन मार्क्रम ने 102 रनों की शानदार पारी खेली, जिससे वे दक्षिण अफ्रीका के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गए, जिन्होंने आईसीसी इवेंट के फाइनल में शतक लगाया. मार्क्रम ने अपने हेलमेट उतारकर इस उपलब्धि को सेलिब्रेट किया, और स्टैंड्स में बैठे एबी डी विलियर्स ने उन्हें जोर-जोर से चीयर किया. 

दक्षिण अफ्रीका की जीत की ओर एक कदम

मार्क्रम की इस पारी ने दक्षिण अफ्रीका को जीत की दहलीज पर ला खड़ा किया है. टीम को अब फाइनल जीतने के लिए सिर्फ 69 रन और बनाने हैं. 282 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका चौथी पारी में 213/2 पर पहुंच गया है. मार्क्रम और कप्तान टेंबा बावुमा (65*) की 143 रनों की साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया. दोनों ने 70/2 के स्कोर से शुरुआत की और धीरे-धीरे लक्ष्य को कम करते गए.

27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी की ओर

मार्क्रम और बावुमा की इस साझेदारी ने दक्षिण अफ्रीका को 27 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी जीतने की कगार पर ला खड़ा किया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आखिरी बार 1998 में कोई बड़ी ट्रॉफी जीती थी, और अब वे इस खिताब को जीतने के करीब हैं.

विराट कोहली का पुराना पोस्ट वायरल

मार्क्रम के इस शानदार शतक के बाद विराट कोहली का एक पुराना पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मार्च 2018 में कोहली ने मार्क्रम की 84 रनों की पारी की तारीफ की थी, जो उन्होंने केपटाउन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में खेली थी. उस समय मार्क्रम दक्षिण अफ्रीका के उभरते सितारे थे, और कोहली ने उन्हें देखने में मजा आने की बात कही थी.