नई दिल्ली: आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान की हिस्सेदारी को लेकर अब भी अनिश्चितता बनी हुई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अभी तक यह साफ नहीं कर पाया है कि उसकी टीम टूर्नामेंट में उतरेगी या नहीं.
खासकर भारत के खिलाफ होने वाले बड़े मैच को लेकर सवाल उठ रहे हैं. बांग्लादेश के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद से यह मामला और गरमा गया है.
इसी बीच शनिवार को एक बड़ा अपडेट आया, जब पीसीबी ने अचानक टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की नई जर्सी लॉन्च करने का कार्यक्रम रद्द कर दिया. यह इवेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज के दूसरे मैच में टॉस के बाद होना था. पीसीबी से कार्यक्रम रद्द करने के पीछे की वजह अनिवार्य परिस्तिथि बताई है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि असल कारण सरकार से मंजूरी नहीं मिलना है.
पीसीबी सरकार के फैसले का इंतजार कर रहा है और कोई भी बड़ा कदम उठाने से पहले सतर्क है. सूत्रों के मुताबिक, सोमवार तक इस मामले में साफ तस्वीर सामने आ सकती है. सरकार की ओर से अंतिम निर्देश मिलने की उम्मीद है. हैरानी की बात यह है कि इतनी अनिश्चितता के बावजूद पीसीबी ने टीम की तैयारी पूरी कर ली है. बताया जा रहा है कि 2 फरवरी की सुबह टीम कोलंबो के लिए रवाना होगी.
रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी ने स्क्वॉड के लिए यात्रा की व्यवस्था कर ली है, जो दिखाता है कि खेलने का विकल्प अभी भी खुला है. दरअसल, पाकिस्तान के सारे मैच श्रीलंका में ही होने हैं. अगर पाकिस्तान टूर्नामेंट से हटता है या भारत से मुकाबला नहीं खेलता, तो आईसीसी, ब्रॉडकास्टर्स और पूरे इवेंट की कमाई पर बड़ा असर पड़ेगा. इसीलिए आईसीसी भी इस पर नजर रखे हुए है. जर्सी लॉन्च कार्यक्रम का रद्द होना बताता है कि पीसीबी अभी अंतिम फैसला नहीं ले सका. लेकिन टीम की यात्रा की तैयारियां यह उम्मीद जगाती हैं कि पाकिस्तान शायद खेलने उतरे.
आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2026 शुरू होने में काफी कम बचा है. 7 फरवरी को विश्व कप का पहला मुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला 15 फरवरी को खेला जाएगा. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में होगा. हालांकि, इस मुकाबले को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.