menu-icon
India Daily

बाउंड्री पर छलांग लगाकर कैच लेने के नियम में हुआ बड़ा बदलाव, MCC ने बनाया नया रूल

MCC ने बाउंड्री पर कैच लेने के नियम में बड़ा बदलाव किया है. अब फील्डर अगर छलांग लगाकर कैच पकड़ता है, तो उसका दूसरा संपर्क बाउंड्री के अंदर होना चाहिए.

MCC New Rule
Courtesy: Social Media

क्रिकेट में बाउंड्री पर छलांग लगाकर कैच लेने के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है. मेरिलबोन क्रिकेट क्लब (MCC) ने एक नए नियम को लागू किया है, जो अब तक के सबसे रोमांचक और चर्चित कैचों में से एक को अवैध घोषित कर देता है. यह बदलाव माइकल नेसर के उस वायरल "बनी हॉप" कैच के बाद हुआ, जो बिग बैश लीग (BBL) में देखा गया था. 

पहले के नियम के अनुसार, अगर कोई फील्डर बाउंड्री के बाहर कूदकर गेंद को पकड़ने की कोशिश करता था, तो उसे बाउंड्री के अंदर वापस आना पड़ता था, लेकिन वह गेंद को हवा में कई बार उछाल सकता था, बशर्ते उसका आखिरी संपर्क बाउंड्री के अंदर हो. इसका मतलब था कि फील्डर बाउंड्री के बाहर से गेंद को कई बार उछालकर और फिर अंदर आकर कैच पूरा कर सकता था. यह नियम कई बार दर्शकों को रोमांचित करता था लेकिन साथ ही इस पर सवाल भी उठते रहे कि क्या यह पूरी तरह से फेयर है.

नए नियम का परिचय

MCC ने अब इस नियम में बदलाव किया है. नए नियम के मुताबिक, अगर फील्डर का पहला संपर्क बाउंड्री के बाहर होता है, तो उसका दूसरा संपर्क बाउंड्री के अंदर ही होना चाहिए. इसका मतलब ये हुआ कि अब बाउंड्री के बाहर से गेंद को कई बार उछालकर कैच नहीं पूरा कर सकता. उसे एक ही बार में गेंद को नियंत्रित करना होगा और बाउंड्री के अंदर आकर कैच पूरा करना होगा.

माइकल नेसर का "बनी हॉप" कैच

यह बदलाव माइकल नेसर के उस कैच के बाद आया, जो BBL 2023 में ब्रिस्बेन हीट के लिए खेलते हुए उन्होंने लिया था. नेसर ने बाउंड्री के बाहर से कूदकर गेंद को पकड़ा, फिर हवा में रहते हुए गेंद को कई बार उछाला और आखिर में बाउंड्री के अंदर आकर कैच पूरा किया. 

क्यों हुआ यह बदलाव?

MCC का मानना है कि हाल के वर्षों में ऐसे कैचों ने खेल में रोमांच बढ़ाया है, लेकिन साथ ही कुछ ऐसे कैच भी देखने को मिले, जो दर्शकों को अनुचित लगते थे. इन कैचों में फील्डर बाउंड्री के बाहर से गेंद को कई बार उछालकर और फिर अंदर आकर कैच पूरा करते थे, जो खेल की सादगी और फेयरनेस को प्रभावित करता था.