menu-icon
India Daily

40 साल के फाफ डु प्लेसिस ने एक हाथ से पकड़ा हैरान करने वाला कैच, आपकी आंखों को नहीं होगा यकीन, देखें वीडियो

MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट में टेक्सास सुपर किंग्स के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कमाल का कैच पकड़ा. उन्होंने एमआई न्यूयॉर्क के बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल का शानदार कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया.

Faf du Plessis
Courtesy: Social Media

MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट (MLC) 2025 में टेक्सस सुपर किंग्स और एमआई न्यूयॉर्क के बीच खेले गए रोमांचक मुकाबले में 40 साल के फाफ डु प्लेसिस ने ऐसा कैच लपका, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया. 

दक्षिण अफ्रीका के इस दिग्गज खिलाड़ी ने मिड-ऑफ पर एक हाथ से हवा में छलांग लगाकर कैच पकड़ा, जिसने न सिर्फ खतरनाक बल्लेबाज माइकल ब्रेसवेल को पवेलियन भेजा, बल्कि पूरे मैच का रुख ही बदल दिया. यह पल क्रिकेट प्रशंसकों के लिए लंबे समय तक याद रहेगा.

ब्रेसवेल और मोनांक की साझेदारी

जब लग रहा था कि टेक्सस आसानी से जीत जाएगा, तब माइकल ब्रेसवेल और यूएसए के मोनांक पटेल ने चौथे विकेट के लिए शानदार साझेदारी की. दोनों ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को 13वें ओवर तक 119/3 तक पहुंचाया. इस जोड़ी ने एमआई न्यूयॉर्क की उम्मीदों को फिर से जगा दिया था.

फाफ डु प्लेसिस का कमाल

14वें ओवर में गेंदबाज एडम मिल्ने की गेंद पर माइकल ब्रेसवेल ने शॉट खेलने की कोशिश की. गेंद हवा में थी और ऐसा लग रहा था कि यह बाउंड्री के लिए जाएगी. लेकिन मिड-ऑफ पर खड़े फाफ डु प्लेसिस ने हार नहीं मानी. उन्होंने दाईं ओर हवा में लंबी छलांग लगाई और एक हाथ से गेंद को पकड़ लिया. यह कैच इतना शानदार था कि मैदान पर मौजूद हर खिलाड़ी और दर्शक हैरान रह गए.

ब्रेसवेल 21 गेंदों में 38 रन (3 चौके, 2 छक्के) बनाकर आउट हुए. उनके आउट होते ही एमआई न्यूयॉर्क की पारी लड़खड़ा गई. फाफ के इस कैच ने टेक्सस सुपर किंग्स को जीत की ओर धकेल दिया.

उम्र को मात देने वाली फुर्ती

40 साल की उम्र में फाफ की फिटनेस और फील्डिंग देखते ही बनती है. उनका यह कैच न सिर्फ उनकी प्रतिभा का सबूत है, बल्कि यह भी दिखाता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है. MLC 2025 का यह पल सोशल मीडिया पर छाया हुआ है और इसे बार-बार देखा जा रहा है.