menu-icon
India Daily
share--v1

WPL 2024 Auction: बेस प्राइस 10 लाख, 13 गुना कीमत में कर्नाटक के शानदार बल्लेबाज को यूपी ने खरीदा

WPL 2023 Auction:  मुंबई में विमंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल का ऑक्शन चल रहा है. इसमें पांच फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही है. नीलामी में वृंदा दिनेश मालामाल हो गईं.

auth-image
Gyanendra Sharma
WPL 2023 Auction

WPL 2023 Auction:  मुंबई में विमंस प्रीमियर लीग यानी डब्ल्यूपीएल का ऑक्शन चल रहा है. इसमें पांच फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रही है. नीलामी में वृंदा दिनेश मालामाल हो गईं. यूपी वॉरियर्ज ने उन्हें 1.3 करोड़ की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया. वृंदा का बेस प्राइस मात्र 10 लाख था. 

नीलामी में यूपी ने उन्हें 13 गुना ज्यादा कीमत दी. शुरुआत में गुजरात और आरसीबी ने वृंदा को अपनी टीम में शामिल करने में रुचि दिखाई, लेकिन अंत में यूपी ने एक करोड़ से ज्यादा कीमत देकर उन्हें अपने साथ जोड़ा. वृंदा इस सीजन एक करोड़ से ज्यादा कीमत पर बिकने वाली पहली भारतीय हैं. 

कौन हैं वृंदा दिनेश?

वृंदा दिनेश कार्नाटक से आती हैं. वे शानदार बल्लेबाज हैं. लगातार बड़ी पारियां खेलने में भी सक्षम हैं. 22 साल की यह बल्लेबाज टीम इंडिया में शामिल होने के बेहद करीब है. हाल ही में इंग्लैंड ए के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में वह भारत ए महिला टीम का हिस्सा थीं. कई बेहतरीन पारियों ने उन्हें चर्चा में लाया. वृंदा ने अभी तक भारत के लिए डेब्यू नहीं किया है, वह राइट हैंड से बैटिंग करने के साथ लेग स्पिन बॉलिंग भी करती हैं. उन्हें अंडर-19 और घरेलू क्रिकेट में परफॉर्मेंस के आधार पर इतनी बड़ी कीमत मिली.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!