वर्ल्ड कप 2023 के लिए काउंटडाउन की शुरुआत एशिया कप के आगाज के साथ हो चुकी है. टीम इंडिया की 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप स्क्वाड का सिलेक्शन आज किया जाना है. भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने एशिया कप के लिए चुनी टीम से पहले ही मेगा इवेंट के लिए टीम की एक झलक पेश कर दी थी.
एशिया कप के लिए श्रीलंका में मौजूद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ से मुलाकात के लिए अगरकर शनिवार को द्वीपीय राष्ट्र के लिए रवाना हुए थे, ताकि 15 सदस्यीय टीम के चयन पर फाइनल बात की जा सके.
केएल राहुल पर होंगी नजरें-
विश्व कप की टीम के लिए जहां अधिकतर सवालों के जवाब मिलने लगे हैं, तो अभी भी केएल राहुल की फिटनेस को लेकर फैंस में उत्सुकता है, जिन्होंने एशिया कप में फिलहाल कोई मुकाबला नहीं खेला है. हालांकि भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी जरूर चोट के बाद सफल वापसी कर चुके हैं.
अच्छी बात है कि राहुल फिट हैं और एशिया कप के सुपर-4 लेग में फैंस उनको खेलते देखने का इंतजार कर रहे हैं. राहुल की गैर मौजूदगी में भारत ने पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ खेले गए अब तक के मुकाबलों में क्रमशः बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपनी कुछ खामियों को उजागर किया है.
ये भी पढ़ें- IND vs Nep: नेपाल को हरा टीम इंडिया की सुपर-4 में धमाकेदार एंट्री, अब इस तारीख को फिर होगी पाकिस्तान से भिड़ंत
टीम संयोजन पर एक नजर-
वर्ल्ड कप टीम की घोषणा के साथ, टीम इंडिया को अपनी समस्याओं को एशिया कप और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में सुलझाना होगा. टॉप ऑर्डर की कंसिस्टेंसी निश्चित तौर पर एक चिंता की बात रही है, और केएल राहुल की एंट्री के बाद बदले हुए बल्लेबाजी और कीपिंग के आयामों के बाद टीम इंडिया के संयोजन पर फर्क पड़ना चाहिए.
आज जो टीम घोषित होनी है, उसके 15 खिलाड़ियों में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी को ओपनर के तौर पर देखा जाएगा. विराट कोहली, श्रेयस अय्यर मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज होंगे. मध्य क्रम में केएल राहुल को प्राइमरी कीपर के तौर पर जिम्मेदारी निभाने के लिए तैयार रहना होगा. बेहतरीन वनडे पारिया खेलकर हाल में ही प्रभावित करने वाले ईशान किशन दूसरे कीपर होंगे. सूर्यकुमार यादव की भी जगह टीम मैनेजमेंट द्वारा दिखाए गए भरोसे के चलते लगभग पक्की ही है.
हार्दिक पांड्या, शार्दुल ठाकुर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल ऑलराउंडर के तौर पर जगह बनाएंगे. वहीं स्पिन गेंदबाजी में कुलदीप यादव की एंट्री ने युजवेंद्र चहल पर बढ़त बना रखी है. तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ टीम के पेस अटैक को धार देंगे.
कैसी हो सकती है टीम-
टीम की घोषणा दोपहर 1 बजे के बाद कभी भी हो सकती है. ये 15 सदस्यीय वर्ल्ड कप टीम ऐसी हो सकती है- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, सिराज, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन (कीपर), शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव