menu-icon
India Daily
share--v1

World Cup: टीम इंडिया की घोषणा, महाप्रतियोगिता के लिए कैसी हो सकती है 'भारतीय शेरों' की बेस्ट 11

World Cup 2023 Team India Squad: वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है. इस मौके पर आइए देखते हैं, भारतीय स्क्वॉड से कौन सी बेस्ट इलेवन 5 अक्टूबर से शुरू होने वाली महा प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ सकती है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
World Cup: टीम इंडिया की घोषणा, महाप्रतियोगिता के लिए कैसी हो सकती है 'भारतीय शेरों' की बेस्ट 11

नई दिल्ली: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा हो चुकी है। टीम इंडिया 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रही इस महाप्रतियोगिता में अपना अभियान 8 अक्टूबर को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी.

अब जब टीम की घोषणा हो चुकी है, तो वर्ल्ड कप में इनमें से बेस्ट प्लेइंग 11 देखने का समय है, जो विपक्षी टीमों को जबरदस्त कंपटीशन दे सकती है. आइए देखते हैं, कैसी हो सकती ये टीम-

1. रोहित शर्मा (कप्तान)

हिटमैन अपनी वनडे बल्लेबाज से नए आयाम गढ़ चुके हैं, लेकिन उनको बतौर ओपनर क्रीज पर थोड़ा समय बिताने की ओर देखना होगा. भारत की सफलता रोहित के योगदान पर बहुत ज्यादा निर्भर करेगी. रोहित ने पिछले वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 648 रन बनाए थे.

2. शुभमन गिल (ओपनर)

गिल के पास वो ठोस तकनीक है जो नई गेंद से किसी भी सलामी बल्लेबाज के पास लंबी पारी खेलने के लिए चाहिए. वनडे में उनके पास जबरदस्त आंकड़े हैं. हाल-फिलहाल में वेस्टइंडीज दौर पर आए उतार-चढ़ाव उनको विश्व कप के लिए और मैच्योर बनाएंगे.

3. विराट कोहली

कोहली यहां खुद ही चयनित हो जाते हैं. हालांकि उनकी बल्लेबाजी पोजिशन को लेकर काफी बातें की जा रही थी, लेकिन वे नंबर तीन पर अभी भी भारत के बेस्ट वनडे बल्लेबाज हैं. कोहली ने पिछले वर्ल्ड कप में 443 रन बनाए थे.

4. श्रेयस अय्यर

अय्यर चोट के बाद वापसी कर चुके हैं. उन पर एशिया कप में सुपर-4 स्टेज में नजरें रहेंगी. फिलहाल वे पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खास नहीं कर पाए थे, लेकिन लंबी वापसी के बाद मैच परिस्थितियों में ढलने के लिए अभी पर्याप्त मैच खेलने बाकी हैं. अय्यर ने खुद को मिडिल ऑर्डर में साबित किया है.

5. केएल राहुल (विकेटकीपर)

भारत के पास राहुल एशिया कप में मौजूद हैं, लेकिन वे सुपर चार स्टेज में ही उपलब्ध हो पाएंगे. सबकी नजरें पूरी उत्सुकता के साथ राहुल की फिटनेस पर टिकी हुई हैं. उनका बल्ला और कीपिंग दोनों भारतीय क्रिकेट के लिए विश्व कप में बहुत अहम होने जा रही है, इसलिए वे इस मेगा इवेंट के लिए प्राइमरी कीपर हैं.

ये भी पढ़ें- भारत की वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, ये हैं वो 15 खिलाड़ी जिन पर है अब करोड़ों फैंस के सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी

6. हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान)

हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के बेस्ट पेस बॉलिंग ऑलराउंडर हैं, जो टीम के टॉप मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज भी हैं. हार्दिक की गेंदबाजी और बल्लेबाजी इस समय पीक पर है; उन्होंने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ टीम को खराब स्थिति से बखूबी उभारा था.

7. रविंद्र जडेजा

जडेजा को टीम का बेस्ट ऑलराउंडर कहा जा सकता है, जो तीनों डिपार्टमेंट में कमाल दिखाते रहे हैं. वे भी हार्दिक की तरह ऑटोमैटिक चयन हैं.

8. शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर ने कई मौकों पर टीम के गोल्डन आर्म के तौर पर अपनी पहचान कायम की है, उन्होंने बल्लेबाजी में भी अपनी उपयोगिता साबित की है. उनकी हरफनमौला क्षमता इस टीम में उन्हें जगह दिलाती है.

9. कुलदीप यादव

युजवेंद्र चहल से आगे चुने गए कुलदीप मानों सफेद गेंद क्रिकेट में अपनी बेस्ट फॉर्म से गुजर रहे हैं. उन्होंने हाल के मैचों में जबरदस्त छाप छोड़ी है. ये बाए हाथ का फिरकी बॉलर जबरदस्त प्रभाव के चलते विश्व कप में भारतीय पिचों पर ट्रंप कार्ड के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

10. जसप्रीत बुमराह

स्ट्रैस फ्रैक्चर से वापसी कर चुके बुमराह ने 2019 के वर्ल्ड कप के दौरान 5 से कम की इकोनमी रेट पर 18 विकेट हासिल किए थे और उनकी मैच विजेता काबिलियत किसी से छुपी नहीं है.

11. मोहम्मद सिराज/ मोहम्मद शमी

सिराज ने तीनों फॉर्मेट के बॉलर के तौर पर अपने लिए जो रुतबा कायम किया है, उसके चलते वे विश्व कप में भी एक भूमिका निभा सकते हैं. हालांकि यहां पर मोहम्मद शमी के तौर पर बहुत बड़े गेंदबाज की भी जगह बनेगी. टीम अपने प्रीमियर तेज गेंदबाजों को अगर वर्ल्ड कप में अच्छे से रोटेट कर सकती है, तो कभी सिराज या शमी को खिलाकर तेज गेंदबाजों को तरोताजा रखने का विकल्प खुला हुआ है.