menu-icon
India Daily
share--v1

भारत की वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, ये हैं वो 15 खिलाड़ी जिन पर है अब करोड़ों फैंस के सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी

Team India World Cup 2023 Announcement: भारत की वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल को मिली टॉप ऑर्डर में जगह, कौन हुआ अंदर, कौन हुआ बाहर. यहां पढ़ें, कौन-कौन से 15 खिलाड़ी हैं, जिन्होंने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टिकट हासिल किया है.

auth-image
Gyanendra Tiwari
भारत की वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, ये हैं वो 15 खिलाड़ी जिन पर है अब करोड़ों फैंस के सपने को पूरा करने की जिम्मेदारी

नई दिल्ली: आखिर वह दिन आ गया जिसका इंतजार भारतीय क्रिकेट फैंस शिद्दत के साथ कर रहे थे. एशिया कप 2023 में शिरकत कर रही टीम इंडिया की वनडे वर्ल्ड कप स्क्वॉड की घोषणा हो चुकी है. श्रीलंका में भारत के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. 

इस महाप्रतियोगिता के लिए वो 15 मुख्य खिलाड़ी चुन लिए गए हैं, जिनके कंधों पर अगले कुछ महीनों में करोड़ों देशवासियों की उम्मीदों को पूरा करने की जिम्मेदारी होगी.

रोहित शर्मा की कमान में भारतीय क्रिकेट टीम शुभमन गिल के साथ टॉप ऑर्डर में गई है. गिल ने आईपीएल 2022 के बाद से सफेद गेंद क्रिकेट में जो हलचल पैदा की है, उसने उनको बहुत भरोसेमंद युवा के तौर पर खड़ा किया है.

मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर की उपस्थिति पर कोई शक नहीं था, लेकिन चोट के चलते एशिया कप 2023 के शुरुआती मैचों से बाहर रहने वाले केएल राहुल के सिलेक्शन पर सबकी नजरें थीं. राहुल आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स के एक मैच में चोटिल होने के बाद से कोई मुकाबला नहीं खेल पाए हैं.

केएल राहुल प्राइमरी कीपर के तौर पर टीम के साथ जुड़ेगे. साथ ही संजू सैमसन के ऊपर सूर्यकुमार यादव को तरजीह दी गई है. स्काई की टी20 क्लास सैमसन की कंसिस्टेंसी में कमी पर वनडे में भारी पड़ गई है. अब सूर्यकुमार के पास वर्ल्ड कप में चमकने का मौका है.

ये भी पढ़ें- 'कोहली-कोहली' के नारे लगाते फैंस को गंभीर ने दिखाई 'मिडिल फिंगर', बाद में दी ये सफाई

तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी के साथ उनकी वर्ल्ड कप टीम में जगह पक्की थी. उनके साथ पेस बैटरी की कमान मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी. हार्दिक इस टीम के उप-कप्तान भी हैं, जो मौजूदा समय में भारत के टी20 कप्तान के तौर पर लीडरशिप के रोल में काफी मैच्योरिटी भी हासिल करते जा रहे हैं.

ठाकुर और हार्दिक जहां पेस बॉलिंग ऑलराउंडर का जिम्मा संभालेंगे, तो वहीं स्पिन हरफनमौला में रविंद्र जडेजा जैसे महारथी के साथ अक्षर पटेल भी टीम में शामिल हैं.

ध्यान दें, वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा की डेडलाइन 5 सितंबर ही थी, इस टीम में 28 सितंबर तक बदलाव संभव है.

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है-  रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन (कीपर), शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव