menu-icon
India Daily
share--v1

World Cup 2023: कैच छूटा तो गले पर जाकर लगी गेंद, सिराज हुए चोटिल, सेमीफाइनल से पहले बढ़ी टीम की टेंशन

World Cup 2023: टीम इंडिया के सेमीफाइनल से पहले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाज का कैच लेने की कोशिश करते हुए गले में चोट लगा बैठे.

auth-image
Antriksh Singh
World Cup 2023: कैच छूटा तो गले पर जाकर लगी गेंद, सिराज हुए चोटिल, सेमीफाइनल से पहले बढ़ी टीम की टेंशन

World Cup 2023: हार्दिक पांड्या की चोट के बाद टीम इंडिया को सेमीफाइनल से पहले एक और बड़ा झटका लगने के आसार बन गए हैं. इस बार चोटिल होने वाले खिलाड़ी हैं तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज जो नीदरलैंड के खिलाफ मैच के दौरान बल्लेबाज का कैच लेने की कोशिश करते हुए गले में चोट लगा बैठे.

मोहम्मद सिराज हुए चोटिल

इस मुकाबले में डच बैटर मैक्स ओ'डॉवड ने कुलदीप यादव की गेंद को हवा में ऊंचा उठाया और सिराज लॉन्ग-ऑन क्षेत्र से गेंद को पकड़ने के लिए आए लेकिन उन्होंने ये कैच टपका दिया. फिर गेंद सीधे उनके गले पर लगी, जिससे तेज गेंदबाज को काफी दर्द हुआ.

वह मेडिकल टीम के साथ बाउंड्री रोप के पास बैठ गए और फिर उनको इलाज के लिए डगआउट ले जाया गया. ये सब चीजे भारतीय फैंस और टीम मैनेजमेंट के माथे पर सिकन देने के लिए काफी थी. लेकिन उम्मीद हैं कि चीजें बहुत पॉजिटिव हैं और सिराज की चोट इतनी गंभीर नहीं है कि वे सेमीफाइनल चूक जाएं.

कैसी है ये चोट

सिराज की चोट पर इमरान ताहिर ने बताया है कि उन्हें भी इसी तरह की चोट लगी थी और उन्हें ठीक होने में चार या पांच घंटे का समय लगा था. उन्होंने कहा, "गेंद मेरे विंड पाइप पर मोहम्मद सिराज की तरह लगी थी और यह बहुत दर्दनाक था. मुझे ठीक होने में चार या पांच घंटे का समय लगा. मैं कुछ भी नहीं खा पा रहा था. मुझे उम्मीद है कि वह जल्दी ठीक हो जाएंगे."

Read Also- 'कोहली को बॉलिंग दो...', खचाखच भरे स्टेडियम में दिवाली की शाम पूरी हुई फैंस की सभी इच्छाएं- VIDEO

क्या सेमीफाइनल खेल पाएंगे सिराज

फिलहाल भारत के लिए बड़ी राहत की बात ये है कि सिराज कुछ देर के बाद वापस मैदान पर लौट आए. इससे पहले, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शानदार शतक जड़े थे, जिससे भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 410/4 का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

 

अय्यर (94 गेंदों में नाबाद 128) ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय शतक बनाया, जबकि केएल राहुल (64 गेंदों में 102) ने किसी भारतीय द्वारा विश्व कप में सबसे तेज शतक बनाया. मैच में भारत ने बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जिसके बाद रोहित शर्मा (61), विराट कोहली (51) और शुभमन गिल (51) ने भी अर्धशतक जड़े.

नीदरलैंड के लिए बासे डी लीडे (2/82), पॉल वैन मीकेरेन (1/90) और रोएलोफ वैन डेर मर्वे (1/53) ने विकेट साझा किए. डच टीम बैटिंग के दौरान 250 रन बनाए और भारत 160 रनों से मैच जीता.