menu-icon
India Daily
share--v1

World Cup 2023: गौतम गंभीर ने Babar Azam की तारीफ में कह दी बड़ी बात, सोशल मीडिया पर मचा 'बवाल'

World Cup 2023: टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने बाबर आजम की तारीफ में बड़ी बात कही है. इससे बाबर के फैंस बेहद खुश हैं. जानिए...

auth-image
Bhoopendra Rai
World Cup 2023: गौतम गंभीर ने Babar Azam की तारीफ में कह दी बड़ी बात, सोशल मीडिया पर मचा 'बवाल'

World Cup 2023: भारत में 5 अक्टूबर से शुरू होने वाले वनडे विश्व कप 2023 की तैयारियां लगभग पूरी हो गई हैं. क्रिकेट के इस महाकुंभ से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की तारीफ में बड़ी बात कही है. गंभीर मानते हैं कि इस वर्ल्ड कप  में बाबर आजम अपनी बैटिंग से महफिल लूटने में सफल रहेंगे, क्योंकि उनके पास अलग लेवल की क्वालिटी मौजूद है, जो उनको दूसरे बल्लेबाजों से खास बनाती है. गंभीर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर ट्विटर पर ट्रेंड कर रहे हैं.

गौतम गंभीर ने बाबर आजम की तारीफ में क्या कहा?

स्टार स्पोर्ट्स के शो पर गौतम गंभीर से एक सवाल पूछा गया था कि इस विश्व कप 2023 में कौन सा एक खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से रंग जमा सकता है? इस सवाल पर गंभीर ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम का नाम लिया. गंभीर ने कहा 'मुझे लगता है कि बाबर आजम के पास हर तरह की क्वालिटी है, जिसके दम पर वह वर्ल्ड कप में धांसू प्रदर्शन कर सकते हैं.

बाबर आजम अलग लेवल की क्वालिटी बल्लेबाज हैं?

गौतम गंभीर ने बाबर की तारीफ में कहा ‘बहुत कम ही ऐसे खिलाड़ी मैंने देखे हैं, जिनके पास बल्लेबाजी के लिए इतना वक्त है. मेरा मानना है कि जरूर रोहित शर्मा, विराट कोहली, डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन, जो रूट हैं, लेकिन बाबर आजम के पास अलग लेवल की क्वालिटी है.’

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

गौतम गंभीर का यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ट्विटर पर वह ट्रेंड कर रहे हैं. एक तरफ जहां पाकिस्तानी फैंस गंभीर के इस बयान से खुश होकर उसे वायरल कर रहे हैं तो वहीं भारतीय फैंस कह रहे हैं कि पाकिस्तानी फैंस ने गंभीर के इस बयान को गंभीरता से ले लिया है.

वनडे में नंबर वन बाबर

दरअसल, बाबर आजम पाकिस्तान टीम के कप्तान हैं. वह वनडे फॉर्मेट में दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज हैं. उन्होंने इस फॉर्मेट में पिछले 2 सालों से लगातार बढ़िया प्रदर्शन किया है. वह इस कुर्सी पर करीब 2 सालों से कब्जा जमाए हुए हैं. हालांकि इस खिलाड़ी का एशिया कप 2023 में फीका प्रदर्शन रहा था. उन्होंने नेपाल के खिलाफ 151 रनों की बड़ी पारी खेली थी, इसके बाद उनके बल्ले से कोई कमाल की पारी नहीं निकली. यही वजह रही कि पाकिस्तान एशिया कप 2023 के फाइनल में जगह नहीं बना पायी. 

क्रिकेट और अन्य खेल की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…