menu-icon
India Daily
share--v1

2011 में होम वर्ल्ड कप से हुए बाहर, 12 साल बाद फिर घरेलू जमीन पर रोहित शर्मा के पास अपना सपना पूरा करने का मौका

World Cup 2023 Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के लिए 12 साल फिर से अपने अधूरे सपने को पूरा करने का सुनहरा मौका है. रोहित के अंदर 2011 वर्ल्ड कप में ना चुने जाने को लेकर जो टींस थी, उससे निकलने में उनको काफी वक्त लगा था.

auth-image
Gyanendra Tiwari
2011 में होम वर्ल्ड कप से हुए बाहर, 12 साल बाद फिर घरेलू जमीन पर रोहित शर्मा के पास अपना सपना पूरा करने का मौका

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने 2023 वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है, जहां कप्तान रोहित शर्मा के सामने 12 साल पुराना सपना पूरा करने का सुनहरा मौका है.

ये वहीं रोहित हैं, जिन्होंने साल 2011 का वर्ल्ड कप मिस करने का गम कभी भी छुपाया नहीं है. रोहित तब युवा थे और भारतीय वर्ल्ड कप में उनको नहीं लिया गया था. तब विराट कोहली भी युवा थे और उनको खेलने का एक मौका था, जिसके चलते विराट के पास आज भी करियर में उस वर्ल्ड कप जीत की सबसे चमकदार यादें मौजूद हैं.

रोहित को तब अपने होम टाउन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के फाइनल जीतने के बावजूद सिर्फ एक दर्शक के तौर पर ही मैच देखने का मौका मिला. लेकिन इन 12 सालों में चीजें बदल चुकी हैं. भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में कई आईसीसी ट्रॉफी तब से जीती हैं, लेकिन जीत एक बार भी नसीब नहीं हुई.

अब रोहित के पास वो वनडे वर्ल्ड जीतने का मौका है जो भारत ने 2011 से पहले सिर्फ 1983 में जीता था. रोहित ने 2011 में वनडे वर्ल्ड के दौरान टीम में चयन नहीं होने के बाद अपनी निराशा को ऐसे व्यक्त किया था,

"मैं वास्तव में वर्ल्ड कप की टीम में जगह ना मिलने से वाकई में निराश हूं...मुझे फिलहाल यहां से आगे चलने की जरूरत है...लेकिन ईमानदारी से कहूं तो एक बड़ा झटका है....आपकी राय!|

ये भी पढ़ें- World Cup: टीम इंडिया की घोषणा, महाप्रतियोगिता के लिए कैसी हो सकती है 'भारतीय शेरों' की बेस्ट 11

आज यानी 5 सितंबर को रोहित शर्मा ने बीसीसीआई की सीनियर सिलेक्शन कमेटी के चीफ अजीत अगरकर के साथ मिलकर टीम इंडिया की वर्ल्ड कप स्क्वायड पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की.

इस 15 सदस्यीय टीम में रोहित शर्मा कप्तान हैं और हार्दिक उपकप्तान हैं. पूरी टीम इस प्रकार है-

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान) , रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मो. सिराज, जसप्रीत बुमराह, ईशान किशन (कीपर), शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव