menu-icon
India Daily

World Cup 2023 से पहले 4 प्रमुख खिलाड़ी हुए चोटिल, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया समेत बढ़ी इन टीमों की टेंशन

World Cup 2023 injured Players List: वनडे वर्ल्ड कप से पहले कई टीमों के खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड, श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्षणा और भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल चोटिल हैं. इन चोटों से इन खिलाड़ियों के वर्ल्ड कप में खेलने पर संशय है.

auth-image
Edited By: Antriksh Singh
World Cup 2023 से पहले 4 प्रमुख खिलाड़ी हुए चोटिल, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया समेत बढ़ी इन टीमों की टेंशन

World Cup 2023: वर्ल्ड कप एक ऐसा इवेंट है जिसके इर्द-गिर्द बाकी टीमें अपनी तैयारियां कर रही हैं. चार साल में आने वाले वनडे वर्ल्ड कप को सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट माना जाता है. कई टीमों को अपने खिलाड़ियों को इस मेगा इवेंट के लिए चोटों से बचाकर रखना होता है. भारतीय टीम में फिर भी राहत है कि केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, जसप्रीत बुमराह जैसे प्रमुख खिलाड़ी चोटों के चलते लंबे समय तक बाहर होने के बाद वापस लौट आए हैं. लेकिन बाकी टीमों के साथ स्थिति उलट भी है.

वनडे वर्ल्ड कप से पहले चोटों का डर

वनडे वर्ल्ड कप के शुरू होने में सिर्फ 1 महीने से भी कम का समय बचा है. ऐसे में सभी टीमें अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं. लेकिन, इस बीच चोटों ने कई टीमों की चिंता बढ़ा दी है.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह के कंधे में चोट लगी है. उन्हें पूरे वर्ल्ड कप से बाहर होने का खतरा है. नसीम एशिया कप के बीच से ही बाहर हो गए थे. उनका बाद में दुबई में स्कैन हुआ था.  हारिस रऊफ को भी चोट लगी है लेकिन उनके विश्व कप तक ठीक होने की उम्मीद है.

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के अंगूठे में चोट लगी है. उन्हें भी वर्ल्ड कप खेलने पर संशय है. ऑस्ट्रेलिया के साउथ अफ्रीका के दौरे पर चौथे वनडे में उनको ये चोट लगी है. इस चोट पर अपडेट देते हुए ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बताया है कि हेड के अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है. उनको भी इस चोट से उभरने में समय लगेगा.

ये भी पढ़ें- Asia Cup Final में क्या है विराट कोहली और रोहित शर्मा का रिकॉर्ड?

इतना ही नहीं, श्रीलंका के स्पिनर महीश तीक्षणा भी चोटिल होकर एशिया कप के फाइनल से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह युवा स्पिनर सहान अरचिगे को टीम में शामिल किया गया है. तीक्षणा हैमिस्ट्रिंग में ग्रेड-3 के खिंचाव से पीड़ित हैं.

क्या है भारतीय टीम की स्थिति

हालांकि भारतीय टीम की स्थिति फिर भी राहत भरी है लेकिन एशिया कप के जाते-जाते उनके उपयोगी ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी चोटिल हो गए हैं. उनकी जगह भारत ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाले एशिया कप 2023 फाइनल में वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया गया है. वैसे तो श्रेयस अय्यर भी फिट नहीं हैं लेकिन यह चोट उतनी गंभीर नहीं मानी जा रही है.

इन चोटों से सभी टीमों को परेशानी हो रही है. उन्हें उम्मीद है कि ये खिलाड़ी जल्दी ही फिट हो जाएंगे.