menu-icon
India Daily

SL W vs BAN W: जीत के लिए 9 रन और फिर बांग्लादेश ने गंवाए चार गेंदों पर लगातार 4 विकेट, श्रींलका ने जीता मुकाबला

Women's World Cup 2025, SL W vs BAN W: आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 का 21वां मैच श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में एक समय बांग्लादेश की जीत तय लग रही थी लेकिन उन्होंने 4 गेंदों पर लगातार 4 विकेट गंवा दिए, जिसकी वजह से लंका की टीम ने इस मैच को 7 रनों से अपने नाम कर लिया.

Sri Lanka Women Cricket team
Courtesy: @cricketworldcup

Women's World Cup 2025, SL W vs BAN W: आईसीसी महिला विश्व कप में बांग्लादेश की टीम ने एक बार फिर अपनी हार की कहानी खुद लिखी. श्रीलंका के खिलाफ 203 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए आखिरी ओवर में सिर्फ 9 रन चाहिए थे लेकिन बांग्लादेश ने चार गेंदों में लगातार चार विकेट गंवाकर जीत को हार में बदल दिया. इस सात रन की हार के साथ बांग्लादेश इस विश्व कप से आधिकारिक तौर पर बाहर होने वाली पहली टीम बन गई.

मैच में 203 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. जल्दी ही 44 रन पर तीन विकेट गिर गए. लेकिन इसके बाद कप्तान निगार सुल्ताना (77 रन, 98 गेंद) और सलामी बल्लेबाज शर्मिन अख्तर (64 रन) ने शानदार साझेदारी की. शर्मिन को चोट के कारण रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा लेकिन निगार ने पारी को संभाले रखा. उनके साथ शोर्ना अख्तर (19 रन) ने भी उपयोगी योगदान दिया. ऐसा लग रहा था कि बांग्लादेश आसानी से जीत की ओर बढ़ रहा है.

आखिरी ओवर में बिखरी बांग्लादेश

आखिरी ओवर में बांग्लादेश को जीत के लिए 9 रन चाहिए थे और निगार क्रीज पर थीं लेकिन श्रीलंका की कप्तान चमारी अटापट्टू ने इस ओवर में कमाल कर दिया. पहली गेंद पर राबेया खान एलबीडब्ल्यू आउट हुईं. अगली गेंद पर नाहिदा अख्तर रन आउट हो गईं. तीसरी गेंद पर निगार सुल्ताना डीप में कैच आउट हुईं और चौथी गेंद पर मारुफा अख्तर भी एलबीडब्ल्यू हो गईं. इस तरह बांग्लादेश 195 रनों पर ढेर हो गया और श्रीलंका ने 7 रन से रोमांचक जीत हासिल की.

हसिनी परेरा ने किया कमाल

इससे पहले श्रीलंका की पारी की शुरुआत भी खराब रही. पहली ही गेंद पर विश्मी गुणरत्ने आउट हो गईं लेकिन हसिनी परेरा ने शानदार 85 रनों की पारी खेली, जो उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय अर्धशतकीय पारी थी. कई बार बांग्लादेश ने उनके कैच छोड़े, जिसका फायदा उठाकर हसिनी ने अपनी टीम को 202 रनों तक पहुंचाया. अंत में श्रीलंका की पारी थोड़ी लड़खड़ा गई लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उपयोगी रन जोड़कर स्कोर को सम्मानजनक बनाया.

चमारी अटापट्टू ने पलटा मैच

श्रीलंका की जीत की असली नायिका रहीं कप्तान चमारी अटापट्टू. आखिरी ओवर में उन्होंने न सिर्फ दो विकेट लिए, बल्कि एक कैच और एक रन आउट में भी अहम भूमिका निभाई. उनकी शानदार गेंदबाजी और दबाव में शांत रहने की काबिलियत ने श्रीलंका को हार के मुंह से निकालकर जीत दिलाई.