PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट रवलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे टॉस जीतने के कला में माहिर हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे और निर्णायक मुकाबले में मसूद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है. रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की पिच, जो स्पिनरों के लिए जानी-जानी है यहां 39 साल के आसिम अफरीदी ने डेब्यू किया है.
मैच की शुरुआत से ही पाकिस्तान की टीम में एक खास बदलाव देखने को मिला. 38 वर्षीय अनकैप्ड स्पिनर आसिफ अफरीदी को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू का मौका दिया गया है. अफरीदी, जिनके नाम 198 फर्स्ट-क्लास विकेट दर्ज हैं, को अनुभवी लेग-स्पिनर अबरार अहमद की जगह शामिल किया गया. यह चयन पाकिस्तान की रणनीति का स्पष्ट संकेत देता है स्पिन आक्रमण को और मजबूत बनाना. आसिम अफरीदी पाकिस्तान के लिए दूसरे सबसे उम्रदराज डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में मीरन बख्श पहले स्थान पर हैं. उन्होंने 1955 में भारत के खिलाफ 47 साल की उम्र में डेब्यू किया था.
6 महीने का बैन झेल चुके हैं आसिफ अफरीदी
आसिफ अफरीदी का नाम स्पॉट फिक्सिंग में आ चुका है. घरेलू क्रिकेट में स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने के कारण एक साल का बैन लगाया गया था और छह महीने की सजा काटने के बाद उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वापसी की अनुमति दे दी. आसिफ अफरीदी को फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 57 मैच का अनुभव हैं, जिसमें उन्होंने 25.49 की औसत के साथ 198 विकेट चटकाए हैं. उन्होने इस दौरान 13 पांच विकेट हॉल और 2 दस विकेट हॉल लिए हैं.
पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन
अब्दुल्लाह शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आघा, नोमान अली, साजिद खान, शाहीन अफरीदी, और आसिफ अफरीदी (डेब्यू).